हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, IRDAI ने जारी किए स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट के ड्राफ्ट गाइडलाइंस
IRDAI ने स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट के ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं. सभी साधारण और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट ऑफर करना अनिवार्य होगा.
हेल्थ इंश्योरेंस किसी व्यक्ति की फाइनेंशियल प्लानिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अगर आप कोई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदना चाहते हैं तो एकबार उलझन में पड़ना स्वाभाविक है. दरअसल बाजार में इतने तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं कि यह समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी पॉलिसी खरीदी जाए. दूसरी बात कि हर पॉलिसी के प्रीमियम और उसके लाभ भी अलग-अलग होते हैं. भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने इस मुश्किल को हल करने की दिशा में कदम उठा लिया है. IRDAI ने स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट के ड्राफ्ट गाइडलाइंस जारी कर दिए हैं. सभी साधारण और हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों के लिए स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट ऑफर करना अनिवार्य होगा.
क्या होगी स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट की खासियत
स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट के तहत कोई अतिरिक्त एड-ऑन या वैकल्पिक कवर नहीं दिया जाएगा. प्रस्तावित स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट इंडेम्निटी के आधार पर दिया जाएगा. मतलब, पॉलिसी धारक को इलाज पर हुए खर्च की भरपाई सम इंश्योर्ड (जितने का कवर है) की सीमा तक की जाएगी. बेस कवर के साथ किसी तरह के डिडक्टिबल फीचर की अनुमति नहीं होगी हालांकि को-पेमेंट प्रणाली की अनुमति होगी. 5 फीसदी तक का को-पेमेंट प्रोडक्ट फीचर का हिस्सा हो सकता है. इस प्लान का कोई वेरिएंट नहीं होगा. वर्तमान में बाजार में तमाम बीमा कंपनियों के अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स और उनके वेरिएंट्स उपलब्ध हैं जो उलझन भरे हैं. विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- https://www.irdai.gov.in/ADMINCMS/cms/frmGeneral_Layout.aspx?page=PageNo3739
मिनिमम सम इंश्योर्ड 50 हजार रुपये होगा
स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट का मिनिमम सम इंश्योर्ड यानी बीमा कवर 50,000 रुपये होगी और इसकी अधिकतम सीमा 10 लाख रुपये होगी. यह प्रोडक्ट फैमिली फ्लोटर प्रोडक्ट के तौर पर भी उपलब्ध होगा जिसमें शून्य से 25 वर्ष तक के आश्रित बच्चों को भी शामिल किया जा सकता है. इसमें क्रिटिकल इलनेस कवर या दूसरे किसी कवर का मिश्रण नहीं होगा.
18 से 65 वर्ष तक के लोग ले सकेंगे स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट
स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होगी. इसे आजीवन रिन्यू करवाया जा सकेगा. प्रीमियम का भुगतान सालाना, छमाहि, तिमाही या मासिक किया जा सकेगा.
इन अनिवार्य खर्चों को किया जाएगा कवर
स्टैंडर्ड हेल्थ प्रोडक्ट के तहत हॉस्पिटलाइजेशन का खर्च, आयुष के तहत कराए गए इलाज का खर्च, प्री और पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन खर्च, हेल्थ चेकअप, ओपीडी और संचयी बोनस अनिवार्य रूप से शामिल होंगे.