Corona Kavach Policy: इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने आम लोगों को राहत देने के लिए स्पेशल कोरोना पॉलिसी Corona Kavach को अगले 6 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है. पहले यह पॉलिसी 31 मार्च, 2022 तक ही लागू होनी थी, लेकिन अब कस्टमर्स 30 सितंबर, 2022 तक कोरोना से जुड़ी पॉलिसी खरीद सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRDAI ने बताया कि Covid-19 के दौरान काफी कम प्रीमियम में महामारी से जुड़े खर्चों को कवर करने वाली कोरोना कवच पॉलिसी को काफी जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. जिसे देखते हुए रेगुलेटर ने इस पॉलिसी की समय सीमा को कस्टमर्स के लिए आगे बढ़ा दिया है.

IRDAI ने एक बयान में कहा कि कोरोना स्पेशल प्रोडक्ट 30 सितंबर, 2022 तक जारी रहेंगे, जिसमें कोरोना प्रोडक्ट का रिन्युअल और खरीद 6 महीने तक आगे बढ़ा दी गई हैं. कम प्रीमियम वाले इन कोरोना प्रोडक्ट्स को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. कोरोना काल में लाखों लोगों ने इन पॉलिसी को खरीदा है.

यहां देखें वीडियो

पहले भी मिला है एक्सटेंशन

IRDAI ने कोरोना के लिए इन स्पेशल पॉलिसी को पहले 31 मार्च, 2021 तक के लिए जारी किया गया था, जिसकी डेडलाइन को बाद में एक्सटेंड करके 31 मार्च, 2022 तक आगे बढ़ा दी गई है.

क्या है कोरोना कवच पॉलिसी

कोरोना कवच पॉलिसी को covid-19 से जुड़े, हॉस्पिटल के खर्चों को कवर करने के लिए बनाया गया है. इस पॉलिसी को लेने के बाद covid होने की स्थिति में आपके इलाज में होने वाले मेडिकल खर्चों का पूरा कवर मिलेगा. इसे खास तौर पर भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की सिफारिश पर डिजाइन किया गया है.

कितना कवर ले सकते हैं आप 

इस पॉलिसी में आपको मिनिमम 50 हजार रुपए से लेकर मैक्सिमम 5 लाख रूपए तक का इंश्योरेंस कवर मिल जाएगा. ये पॉलिसी खास कोरोना महामारी के मद्देनजर बनाई गई है.

पॉलिसी टेन्योर

पॉलिसी की अवधि साढ़े 3 माह, साढ़े 6 माह और साढ़े 9 माह तक हैं. इसके साथ ही कवर का प्रीमियम 500 रुपए से 6 हजार रुपए तक है.

कौन ले सकता है पॉलिसी

इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी आयु 18 साल से 65 साल तक हो सकती है. पॉलिसी लेने की तारीख से, 15 दिन बाद इफेक्ट में मानी जाएगी.

इन खर्चों का मिलेगा कवर

  • ICU का चार्ज, और डॉक्टर की कंसल्टेशन फीस कवर में शामिल है.
  • अस्पताल में बेड का चार्ज शामिल.
  • ब्लड टेस्ट, PPE किट, ऑक्सीजन के खर्च शामिल.
  • चेकअप और डाइग्नोसिस के खर्च भी कवर होते हैं. 
  • इस पॉलिसी में डॉक्टर कंसल्टेशन फीस भी शामिल हैं. ऐसे मामलों में आपको अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 30 दिन बाद तक का मेडिकल खर्च मिल जाता है. अगर यही कोरोना का इलाज आपके घर से चल रहा हो तो आपका दवाई और मॉनिटरिंग का खर्च 14 दिन के लिए कवर होगा.