कैपिटल गारंटी प्लान मंदी के दौरान इंवेस्टर के प्रिंसिपल अमाउंट को किसी भी तरह के लॅास से बचाने के लिए बनाया गया है. कैपिटल गारंटी फंड के तहत, कंपनी अंडरलाइंग इंवेस्टमेंट के कारण हुए फंड के नुकसान को कम करती है. कैपिटल गारंटी प्लान खासतौर से यूलिप स्कीम हैं. ये स्कीम इंश्योरेंस और इंवेस्टमेंट का एक कॅाम्बीनेशन है. इसके तहत, निवेश किए गए अमाउंट का 50-60% कैपिटल, प्रोटेक्शन के लिए डेट में चला जाता है. और बाकी का अमाउंट इक्विटी में इंवेस्ट किया जाता है. ये स्कीम 10 साल के पॉलिसी टेन्योर के लिए होती है. इसका प्रीमियम पे करने का टेन्योर पांच साल का होता है. कैपिटल गारंटी स्कीम का फायदा ये है कि पॉलिसी की मैच्योरिटी पर फुल प्रीमियम के साथ एडिशनल बेनिफिट भी दिया जाता है. कैपिटल गेन फंड कंजर्वेटिव इंस्ट्रूमेंट में इंवेस्ट करते हैं. जिससे नुकसान की संभावना कम हो जाती है और साथ में गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. आप इसे पॉलिसीबाजार से खरीद सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है इसके फायदे

कैपिटल गारंटी प्लान का बड़ा फायदा ये है कि पॉलिसी की मैच्योरिटी पर फुल प्रीमियम के साथ एडिशनल बैनिफिट मिलता है. इस तरह से कैपिटल गेन फंड्स का टारगेट बड़े पैमाने पर ट्रेडिशनल इंस्ट्रूमेंट में इंवेस्ट करना है. जिससे नुकसान की संभावना कम हो जाती है और गारंटीड रिटर्न भी मिलता है. इस स्कीम की मैच्योरिटी वैल्यू, फंड के मार्केट में परफॅामेंस के साथ-साथ पॉलिसी की ड्यूरेशन के खत्म होने पर ट्रेडिशनल गारंटी स्कीम से मिलने वाले रिटर्न पर डिपेंड करती है. इंवेस्टर, पॉलिसी के प्रीमियम का पेमेंट सालाना, छह महीने में, तीन महीने में या मंथली मोड में कर सकते हैं. इस स्कीम की मिनिमम एंट्री ऐज 18 साल है. जबकि पॉलिसी की मैक्सिमम एंट्री ऐज 65 साल है. गारंटीड मार्केट रिटर्न के फायदे के साथ, ये प्लान इंश्योर्ड पर्सन की फैमिली को एक लाइफ कवरेज भी देता है. ये कवरेज इंश्योर्ड पर्सन के किए गए सालाना प्रीमियम का 10 गुना है. इस तरह अगर पॉलिसी की ड्यूरेशन के दौरान अचानक कोई घटना हो जाती है, तो इंश्योर्ड पर्सन की फैमिली को पॉलिसी के 1 लाख रुपये के प्रीमियम पर 10 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है.

इंवेस्टमेंट करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें

भले ही कैपिटल गारंटी स्कीम 100% कैपिटल गारंटी देती है. लेकिन इंवेस्टर के लिए इंवेस्ट करने से पहले अपॅार्च्यूनिटी कॅास्ट केलक्यूलेट करना जरुरी है. इंवेस्टर को ये ध्यान रखना चाहिए कि इन स्कीम पर बाजार से जुड़े रिजल्ट उसी अमाउंट के प्यॅार यूलिप प्लान पर मिलने वाले रिजल्ट की तुलना में कम होंगे. गारंटीड रिटर्न और कैपिटल गारंटी देने के लिए आधा पैसा डेट इंस्ट्रूमेंट्स में इंवेस्ट किए जाने के कारण ऐसा होता है. कैपिटल गारंटी फंड में इक्विटी सिक्योरिटीज में पार्टिसिपेशन, पॉलिसी की ड्यूरेशन के साथ घटता रहता है. और पांचवें पॉलिसी ईयर के पूरा होने तक इसमें 80% इंवेस्टमेंट केवल डेट फंड में किया जाता है. इसके साथ ही स्कीम को सिलेक्ट करने के लिए किसी भी तरह के फंड का ऑप्शन नहीं मिलता है. इस स्कीम में हाई अपॅार्च्यूनिटी कॅास्ट लगता है. ये प्लान उन इंवेस्टर के लिए सबसे बढ़िया है जिनका टारगेट अपने कैपिटल की सुरक्षा और गारंटीड रिटर्न है. ये स्कीम लाइफ इंश्योरेंस पॅालिसी की तरह काम नही करती.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें