SSY: सुकन्या समृद्धि डिफॉल्ट अकाउंट को क्या फिर से कर सकते हैं रिवाइव, जानिए अपने काम की बात
अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत शुरू किए गए अकाउंट में सालाना मिनिमम धनराशि भी किसी कारण नहीं डाल पाते हैं, तो खाते को डिफॉल्ट मान लिया जाता है. यहां जानिए इसे फिर से शुरू कराने का तरीका.
सुकन्या समृद्धि योजना को केन्द्र सरकार द्वारा चलाया गया है. बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से इसे शुरू किया गया है. 10 साल से कम उम्र की किसी भी बच्ची के मात-पिता इस स्कीम के तहत अकाउंट ओपन कर सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत व्यक्ति को लगातार 15 सालों तक निवेश करना होता है. 21 साल बाद ये स्कीम मैच्योर होती है और ब्याज समेत पूरा पैसा बेटी को दे दिया जाता है.
सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत ये है कि कि इसे मात्र 250 रुपए से भी शुरू किया जा सकता है और अधिकतम 1.5 लाख रुपए सालाना तक जमा किया जा सकता है. लेकिन अगर आप इसमें सालाना मिनिमम धनराशि किसी कारण नहीं डाल पाते हैं, तो खाते को डिफॉल्ट मान लिया जाता है. ऐसी स्थिति में अकाउंट बंद कर दिया जाता है. जानिए बंद खाते को किस तरह किया जा सकता है रिवाइव?
बंद खाते को दोबारा शुरू करवाने का तरीका
अगर आपका सुकन्या समृद्धि खाता किसी कारण से बंद हो चुका है तो आप इसे फिर से शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस जहां भी आपने ये खाता खुलवाया है, वहां जाकर इस अकाउंट को दोबारा शुरू करने के लिए एक फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म के साथ जितने वर्षों का भुगतान नहीं किया है, वो करना होगा, साथ ही 50 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से पेनाल्टी देनी होगी. मान लीजिए आपका खाता 4 सालों से बंद पड़ा है तो आपको 250 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से साथ ही 50 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब पेनाल्टी देनी होगी. इस तरह आपको 1000 रुपए और 200 रुपए पेनाल्टी के देने होंगे. इसके बाद आपका खाता दोबारा शुरू हो जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
जानिए इसके फायदे
- सुकन्या समृद्धि योजना क्यों शुरू करनी चाहिए, इसके लिए आपको इस योजना से जुड़े तमाम फायदों को जानना जरूरी है-
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपको अन्य सेविंग्स स्कीम की तुलना में काफी अच्छा ब्याज मिलता है. वर्तमान में वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही के मुताबिक 7.6% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
- इस योजना में आप जितना भी निवेश करते हैं, उसके लिए आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. मार्केट के उतार-चढ़ाव जैसा कोई जोखिम नहीं है.
- सुकन्या समृद्धि में निवेश की गई रकम पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. यानी आपको मूलधन के अलावा ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. ऐसे में इस स्कीम के जरिए अच्छा खासा मुनाफा लिया जा सकता है.
- आपने ये अकाउंट चाहे पोस्ट ऑफिस में ओपन करवाया हो या बैंक में, इसे आप देश के दूसरे हिस्से में भी आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं.
- इसमें आप अपनी पॉकेट को देखकर निवेश कर सकते हैं. न्यूनतम निवेश 250 रुपए सालाना है और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए है.
- सुकन्या समृद्धि योजना में आपको टैक्स में छूट का भी फायदा मिलता है. धारा 80सी के तहत एक वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक की छूट ली जा सकती है.