बेटियों के भविष्‍य को लेकर हर पिता को चिंता होती है क्‍योंकि उनके कॅरियर से लेकर उनकी शादी तक कई जिम्‍मेदारियां समय रहते निभानी होती हैं. लेकिन चिंता करने से कुछ नहीं होगा. जरूरी ये है कि बेटी के जन्‍म से ही उसके भविष्‍य की प्‍लानिंग की जाए और समय से निवेश शुरू किया जाए ताकि जब तक बेटी बड़ी हो, उसके लिए अच्‍छा खास अमाउंट जुड़ सके. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल या इससे कम है तो आप सरकार की सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana- SSY) में उसके नाम से निवेश शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम में किसी तरह का जोखिम नहीं है. मौजूदा समय में सालाना 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलता है. स्‍कीम 21 साल में मैच्‍योर होती है. ऐसे में आप समय रहते अगर निवेश शुरू करते हैं तो बेटी के लिए मोटा फंड इस स्‍कीम के जरिए जमा कर सकते हैं. जानिए कैसे-

कितना पैसा कर सकते हैं निवेश

सुकन्‍या समृद्धि योजना में आप सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं. आप जितनी ज्‍यादा रकम उसके लिए निवेश कर पाएंगे, आपको फायदा भी उतना ज्‍यादा होता है. ये स्‍कीम 21 साल में मैच्‍योर जरूर होती है, लेकिन अच्‍छी बात ये है कि आपको इसमें सिर्फ 15 सालों तक ही निवेश करना होता है. अगर आप सुकन्‍या समृद्धि योजना में बेटी के नाम से साल 2023 में निवेश की शुरुआत करते हैं, तो 21 साल बाद आपको मैच्‍योरिटी की रकम मिलेगी.

22 साल की उम्र पर बेटी होगी ₹25 लाख से ज्‍यादा की मालकिन

अगर आपकी बेटी अभी 1 साल की है और आप उसके लिए इसी साल में सुकन्‍या समृद्धि योजना में हर महीने 5000 रुपए का निवेश शुरू कर देते हैं तो आपको सालभर में कुल 60,000 रुपए निवेश करने होंगे. 5000 रुपए निवेश के लिए निकालना आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं है. अब अगर SSY कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो आप 15 सालों में कुल 9,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. 15 से 21 साल के बीच आप कोई निवेश नहीं करेंगे, लेकिन आपके अमाउंट पर 7.6 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज जुड़ता रहेगा. 

9,00,000 रुपए के निवेश पर आपको 16,46,062 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. आपकी पॉलिसी साल 2044 में मैच्‍योर होगी और तब आपको कुल निवेशित रकम और ब्‍याज को मिलाकर कुल 25,46,062 रुपए मिलेंगे. आज अगर आपकी बेटी 1 साल की है तो 2044 में वो 22 साल की होगी. इस तरह आपकी बेटी 22 साल की उम्र पर  25,46,062 रुपए की मालकिन बन जाएगी. अगर आप निवेश की रकम को बढ़ाते हैं, तो इससे कहीं ज्‍यादा रकम भी बेटी के लिए जोड़ सकते हैं.

टैक्‍स में छूट के अलावा मिलते हैं ये फायदे

सुकन्‍या समृद्धि योजना में ब्याज की समीक्षा तिमाही के आधार पर होती है. इसमें निवेश की गई रकम पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. यानी आपको मूलधन के अलावा ब्‍याज पर भी ब्‍याज मिलता है. ऐसे में आपका पैसा तेजी से बढ़ता है. इसमें इनकम टैक्‍स (Income tax) एक्ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. अधिकतम 1.50 लाख रुपए पर आप टैक्स छूट क्लेम कर सकते हैं. इसके अलावा एक और अच्‍छी बात ये है कि आपने ये अकाउंट चाहे पोस्‍ट ऑफिस में ओपन करवाया हो या बैंक में, इसे आप देश के दूसरे हिस्‍से में भी आसानी से ट्रांसफर करवा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें