SBI FD/TD: देश में बैंकों में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (Bank FDs) निवेश का एक पारंपरिक विकल्‍प है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि बैंक FDs सुरक्षित और फिक्‍स इनकम का बेहतर तरीका है. कर्ज पर ब्‍याज दरें बढ़ाने के साथ-साथ बैंक जमा पर भी ब्‍याज दरें बढ़ा रहे हैं. इससे बैंकों की एफडी हाल के दिनों में और आकर्षक हुई है. देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बात करें, तो उसने हाल ही में (22 अक्‍टूबर 2022) अलग-अलग मैच्‍योरिटी की डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों में 0.50 फीसदी तक का इजाफा किया है. SBI की ये स्‍कीम शॉर्ट टर्म से लॉन्‍ग टर्म में फिक्‍स पैसा बनाने का अच्‍छा ऑप्‍शन है. FD कैलकुलेशन से समझते हैं कि जमा पर ब्‍याज दरें बढ़ने के बाद अगर कोई निवेशक 5 लाख रुपये जमा करता है, तो उसे 1, 3 और 5 साल में कितनी फिक्‍स्‍ड इनकम होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI FDs: 1 साल के लिए 5 लाख जमा पर इनकम 

SBI 1 साल की FD पर सालाना 6.10 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 6.60 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 22 अक्‍टूबर 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. 5 लाख के डिपॉजिट पर सामान्‍य जमाकर्ता को 1 साल की मैच्‍योरिटी पर 5,31,205 रुपये मिलेंगे. इस तरह, सिर्फ ब्‍याज से 1 साल में 31,205 रुपये की आमदनी होगी. दूसरी ओर, सीनियर सिटीजन को 1 साल की मैच्‍योरिटी पर 5,33,826 रुपये मिलेंगे. इस तरह, सिर्फ ब्‍याज से 1 साल में 33,826 रुपये की आमदनी होगी.

SBI FDs: 3 साल के लिए 5 लाख जमा पर इनकम

SBI 1 साल की FD पर सालाना 6.10 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 6.60 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 22 अक्‍टूबर 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. 5 लाख के डिपॉजिट पर सामान्‍य जमाकर्ता को 1 साल की मैच्‍योरिटी पर 5,31,205 रुपये मिलेंगे. इस तरह, सिर्फ ब्‍याज से 1 साल में 31,205 रुपये की आमदनी होगी. दूसरी ओर, सीनियर सिटीजन को 1 साल की मैच्‍योरिटी पर 5,33,826 रुपये मिलेंगे. इस तरह, सिर्फ ब्‍याज से 1 साल में 33,826 रुपये की आमदनी होगी.

SBI FDs: 5 साल के लिए 5 लाख जमा पर इनकम 

SBI 1 साल की FD पर सालाना 6.10 फीसदी ब्‍याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यह दरें 6.90 फीसदी हैं. ये ब्‍याज दरें 22 अक्‍टूबर 2022 से 2 करोड़ रुपये से कम के जमा पर लागू हैं. 5 लाख के डिपॉजिट पर सामान्‍य जमाकर्ता को 1 साल की मैच्‍योरिटी पर 5,31,205 रुपये मिलेंगे. इस तरह, सिर्फ ब्‍याज से 1 साल में 31,205 रुपये की आमदनी होगी.

दूसरी ओर, सीनियर सिटीजन को 1 साल की मैच्‍योरिटी पर 5,35,403 रुपये मिलेंगे. इस तरह, सिर्फ ब्‍याज से 1 साल में 35,403 रुपये की आमदनी होगी. 5 साल और इससे ज्‍यादा की टर्म डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को एसबीआई वीकेयर स्‍कीम के अतर्गत 30 बेसिस प्‍वाइंट ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है.

31 मार्च 2023 तक SBI Wecare स्‍कीम का लाभ  

एसबीआई सीनियर सिटीजन के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट/ फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में एसबीई वीकेयर (SBI Wecare) स्‍कीम चला रहा है. इस स्‍कीम में सभी सीनियर सीटीजन को 5 साल या इससे ज्‍यादा टेन्‍योर वाली एफडी पर 0.50 फीसदी के अलावा 0.30 फीसदी यानी कुल 0.80 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर कर रहा है. इस स्‍कीम को बैंक ने 31 मार्च 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है.

5 साल की FD पर टैक्‍स डिडक्‍शन का फायदा 

बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट/टर्म डिपॉजिट को सेफ माना जाता है. जोखिम नहीं लेने वाले निवेशकों के लिए यह अच्‍छा ऑप्‍शन है. SBI समेत सभी बैंकों में 5 साल की FD पर इनकम टैक्‍स सेक्‍शन 80C में अंतर्गत 1.50 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का फायदा उठाया जा सकता है. हालांकि, यहां यह जान लें कि FD पर मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है. यानी, ब्‍याज से जो इनकम होगी, उस पर टैक्‍स देनदारी बनती है. 

 

(नोट: अलग-अलग मैच्‍योरिटी की जमा पर ब्‍याज दरों की जानकारी  SBI की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.)