Retirement Savings: पेंशन प्लान में एन्युटी का मतलब कितना समझते हैं आप, कितनी तरह के होते हैं एन्युटी प्लान?
ओल्डएज पर निश्चित आमदनी के तौर पर आपने एन्युटी प्लान के बारे में कई बार सुना होगा. रिटायरमेंट पोर्टफोलियो के हिस्से के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है.
पैसे को बुढ़ापे की सबसे बड़ी लाठी माना जाता है क्योंकि ओल्डएज में आपके पास अगर पैसा है तो आप अपनी तमाम जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी और पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होती. लेकिन बुढ़ापे के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए हमें आज से ही प्लानिंग शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि तब हमारे शरीर में इतनी ताकत नहीं होती कि हम मेहनत करके पैसा कमा सकें.
ओल्डएज पर निश्चित आमदनी के तौर पर आपने एन्युटी प्लान के बारे में कई बार सुना होगा. रिटायरमेंट पोर्टफोलियो के हिस्से के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है. आइए आपको बताते हैं कि क्या होता है एन्युटी प्लान और ये आपके बुढ़ापे को कैसे सिक्योर करता है?
जानिए क्या है एन्युटी
एन्युटी एक इंश्योरेंस प्रोडक्ट है, जिसमें आपके और बीमा कंपनी के बीच एक तरह का कॉन्ट्रैक्ट होता है. इसमें व्यक्ति को एकमुश्त निवेश करना होता है. भविष्य में आपको इसके बदले मासिक, तिमाही या वार्षिक रूप से भुगतान किया जाता है. इसमें जब तक आप जीवित रहते हैं, तब तक आपको निश्चित आय मिलती है. आपकी मृत्यु के बाद नॉमिनी राशि को लेने का अधिकारी होता है.
इमीडिएट एन्युटी और डेफर्ड एन्युटी का फर्क
आमतौर पर एन्युटी दो तरह की होती है. पहली इमीडिएट एन्युटी और दूसरी डेफर्ड एन्युटी. जो लोग रिटायरमेंट पे-आउट शुरू करना चाहते हैं, वे इमीडिएट एन्युटी का विकल्प चुनते हैं. ये प्लान एकमुश्त रकम से लिया जाता है. इसमें एक निश्चित आमदनी की गारंटी होती है जो सीमित अवधि या जीवनभर के लिए तुरंत मिलना शुरू हो जाती है. वहीं डेफर्ड एन्युटी में नियमित रूप से एन्युटी का भुगतान नहीं किया जाता है. बजाय इसके धन को जुटाया जाता है. पॉलिसीधारक जरूरत पड़ने पर डेफर्ड एन्युटी को इमीडिएट एन्युटी में बदलवा सकते हैं. इससे लोगों को भविष्य के लिए बचत करने में मदद मिलती है.
कई तरह के होते हैं एन्युटी प्लान
लाइफ एन्युटी: इसमें व्यक्ति को मृत्यु तक एन्युटी का भुगतान किया जाता है. भुगतान मासिक, तिमाही या वार्षिक किस रूप में हो, इसका विकल्प आप चुन सकते हैं.
परचेज प्राइस के रिटर्न के साथ लाइफ एन्युटी: इसमें पॉलिसीहोल्डर को उनकी मृत्यु तक एन्युटी का भुगतान मिलेगा. मृत्यु के बाद, एन्युटी खरीदने के लिए उन्होंने जो अमाउंट पे किया था, वह उनके नॉमिनी को रिटर्न किया जाता है.
गारंटीड पीरियड के लिए एन्युटी: इसमें पॉलिसी होल्डर की मृत्यु के बाद भी कुछ निश्चित सम तक के लिए एन्युटी का भुगतान किया जा सकता है. निश्चित समय पूरा होने के बाद एन्युटी मिलना भी बंद हो जाती है.
जॉइंट लाइफ एन्युटी: इसमें पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद आपके जीवनसाथी को उसके पूरे जीवनकाल तक एन्युटी का भुगतान किया जाता है.
परचेज प्राइस के रिटर्न साथ जॉइंट लाइफ एन्युटी: इन प्लान में पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को एन्युटी पूरे जीवनकाल तक मिलती है और उसकी भी मृत्यु हो जाने के बाद नॉमिनी को शुरू में इन्वेस्ट किया गया अमाउंट मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें