₹1500 महीने का निवेश- PPF या SIP कहां मिलेगा बड़ा मुनाफा और जेब होगी भारी? जानिए अपने प्रॉफिट की बात
PPF और SIP, दोनों ही ऐसे इनवेस्टमेंट प्लान हैं, जहां आप 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. फर्क ये है कि पीपीएफ एक सरकारी स्कीम है जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है, वहीं SIP के जरिए आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं जो मार्केट से लिंक्ड है.
PPF और SIP, दोनों ही ऐसे इनवेस्टमेंट प्लान हैं, जहां आप 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. दोनों में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. फर्क ये है कि पीपीएफ (Public Provident Fund) एक सरकारी स्कीम है जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है, वहीं SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए आप म्यूचुअल फंड में पैसा लगाते हैं जो मार्केट से लिंक्ड है. इसमें गारंटीड रिटर्न तो नहीं मिलता, लेकिन पिछले कुछ समय में देखा गया है कि इस पर अच्छा खासा मुनाफा मिला है. यही कारण है कि एसआईपी तेजी से लोकप्रिय हुई है.
किसी भी स्कीम में कंपाउंडिंग का अच्छा मुनाफा आप तभी ले सकते हैं, जब पैसे को लंबे समय के लिए निवेश करें. पीपीएफ स्कीम अपने आप में लंबे समय की स्कीम है जो 15 सालों बाद मैच्योर होती है, वहीं एसआईपी में आप जब तक चाहें, तब तक निवेश को जारी रख सकते हैं. अगर आप हर महीने 1500 रुपए का निवेश करना चाहते हैं तो PPF या SIP, दोनों में से कहां आपको बड़ा मुनाफा मिलेगा? यहां जानिए इसके बारे में.
PPF में कितना मुनाफा
मान लीजिए अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड में हर महीने 1500 रुपए का निवेश करते हैं तो साल भर में आप कुल 18,000 रुपए इनवेस्ट करेंगे. इस तरह 15 सालों में 2,70,000 रुपए निवेश होंगे. मौजूदा समय में पीपीएफ पर 7.1 के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से इस निवेश पर 2,18,185 रुपए आपको ब्याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर आपकी निवेशित रकम और ब्याज को मिलाकर कुल 4,88,185 रुपए मिलेंगे.
SIP से होगा कितना फायदा
अब अगर एसआईपी की बात करें तो इसमें भी निवेश उतना ही होगा जितना पीपीएफ में यानी 1500 के हिसाब से सालभर में 18000 और 15 सालों में 2,70,000 रुपए निवेश होंगे. लेकिन अगर SIP कैलकुलेटर के हिसाब से मुनाफे की बात करें तो ये इनवेस्टमेंट पीपीएफ से ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. इसका कारण है कि एसआईपी में औसतन 12 फीसदी के आसपास रिटर्न मिल जाता है. कई बार इससे ज्यादा भी मिलता है.
यहां अगर सिर्फ 12 फीसदी के हिसाब से भी देखें तो सिर्फ ब्याज के तौर पर ही 4,86,864 रुपए मिलेंगे जो निवेशित रकम से काफी ज्यादा है. इस तरह 15 साल बाद आपको कुल 4,86,864 + 2,70,000 = 7,56,864 रुपए मिलेंगे. अगर रिटर्न और अच्छा मिल गया तो ये प्रॉफिट भी और बड़ा होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें