अगर आप अटल पेंशन योजना, नेशनल पेंशन स्कीम जैसी किसी पेंशन योजना में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. क्या आपको पता है कि आप अपनी स्कीम में दिया जाने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन UPI (Unified Payment Interface) के जरिए भी कर सकते हैं? अब तक पेंशन स्कीम सब्सक्राइबर्स के पास IMPS, NEFT, RTGS के जरिए पेमेंट की सुविधा मिलती थी, लेकिन इस साल अगस्त में PFRDA (Pension Fund Regulatory and Development Authority) ने सब्सक्राइबर्स की सुविधा के लिए अपना UPI हैंडल लॉन्च किया था, जिसके जरिए आप यूपीआई से अपना पेमेंट कर सकते हैं. NPS योजना संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए चलाई जाती है जबकि APY (अटल पेंशन योजना) असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PFRDA का UPI हैंडल है- PFRDA.15digitVirtualAccount@axisbank. आप इसमें D-remit के जरिए उसी दिन अपना पैसा स्कीम में डाल सकते हैं. PFRDA ने बताया है कि D Remit वर्चुअल अकाउंट असोसिएटेड परमानेंट अकाउंट नंबर से अलग होगा.

मिलने लगी हैं कई और सुविधाएं

इतना ही नहीं, NPS में पैसे डालने के लिए सब्सक्राइबर्स ऑटो डेबिट भी सेट कर सकते हैं. उन्हें हर महीने, तीन महीने पर, छह महीने पर या एक साल में जैसे भी अपना कॉन्ट्रिब्यूशन जमा करना हो, इसके लिए वो ऑटो डेबिट की परमिशन दे सकते हैं और ड्यू डेट पर पैसा अपने आप उनके अकाउंट से कट जाएगा. उनके पास अपना अमाउंट और ऑटो डेबिट टाइमलाइन में बदलाव करने का ऑप्शन भी रहेगा. वो अपनी सुविधा के हिसाब से अपना ऑटो डेबिट इनेबल या पॉज़ कर सकेंगे.

इसके लिए आपको एक वर्चुअल अकाउंट नंबर बनाना होगा और उसके बाद UPI पेमेंट करके कॉन्ट्रिब्यूशन डाल सकते हैं. हम यहां इसका प्रोसेस बता रहे हैं. 

- सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी सिस्टम पर eNPS वेबसाइट पर लॉग इन करें. 

- यहां आपको परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर वेरिफाई करने के लिए अपनी डीटेल्स देनी होंगी.

- इसके बाद आपकी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, इसे डालिए.

- टियर-1 या टियर-2, जिसके लिए भी वर्चुअल अकाउंट बनाना है, वो सेलेक्ट करके अपना कन्सेंट दीजिए.

- अब 'जेनरेट वर्चुअल अकाउंट' पर क्लिक करके रिक्वेस्ट ट्रस्टी बैंक को फॉरवर्ड कर दीजिए.

- आपकी रिक्वेस्ट के लिए एक अकनॉलेजमेंट नंबर दिखेगा. अलग-अलग टियर टाइप के लिए अलग-अलग नंबर जेनरेट होगा. 

- UPI हैंडल में 15 डिजिट का वर्चुअल अकाउंट नंबर डालें. इसके बाद फंड रेमिट करने के लिए ‘PFRDA.15digitVirtualAccount@axisbank’ डालें.

सुबह 9:30 बजे की शर्त रखें याद

यूपीआई से अपना कॉन्ट्रिब्यूशन डालने से पहले एक शर्त जरूर जान लें. PFRDA ने कहा है कि इस पेमेंट मेथड से सुबह 9:30 बजे के पहले डाले गए कॉन्ट्रिब्यूशन को उसी दिन किया गया निवेश माना जाएगा, अगर आप सुबह के 9:30 के बाद पेमेंट डन करते हैं तो उस समय के बाद मिलने वाले कॉन्ट्रिब्यूशन को अगले दिन के निवेश में कैलकुलेट किया जाएगा.