NPS Account: बुढ़ापा एक ऐसी स्‍टेज है, जिससे हर किसी को गुजरना होता है. उम्र के इस पड़ाव पर सबसे ज्‍यादा जरूरी है पैसा क्‍योंकि आपके शरीर में उतनी ताकत नहीं होती कि मेहनत करके पैसा कमा सकें. इसलिए जरूरी है कि समय रहते किसी ऐसी स्‍कीम में निवेश करना शुरू कर दिया जाए, जिससे बुढ़ापे पर आपके पास फंड से जुड़ी कोई समस्‍या न हो.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

अगर आप भी रिटायरमेंट प्‍लानिंग करना चाहते हैं और National Pension System यानी NPS के विकल्‍प को चुन सकते हैं. ये स्‍कीम आपको डबल बेनिफिट्स देती है. ये एक ऐसा फॉर्मूला है, जिससे न सिर्फ रिटायरमेंट पर मोटा फंड तैयार होगा. बल्कि पेंशन की टेंशन भी दूर हो जाएगी. यहां जानिए इस स्‍कीम से जुड़ी खास बातें.

 

पहले जानें इस स्‍कीम के बारे में

नेशनल पेंशन सिस्‍टम सरकार की चलाई जा रही यह एक कंट्रीब्‍यूटरी पेंशन स्‍कीम है. इसे जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था. लेकिन 2009 में इस स्‍कीम को सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया. इस योजना के तहत अपनी वर्किंग लाइफ में आपको लंबी अवधि तक निवेश करना होता है. इस स्‍कीम में आपको 40 फीसदी रकम एन्युटी में लगानी होती है. एन्‍युटी की रकम से ही आपको आगे चलकर पेंशन के तौर पर प्राप्‍त होती है. 18 साल से 70 साल के बीच की आयु का कोई भी व्‍यक्ति इस स्‍कीम में निवेश कर सकता है.

 

40 प्रतिशत निवेश से बनती है पेंशन

NPS में आप दो तरीकों से पैसा डाल सकते हैं. पहला है टियर-1 और दूसरा टियर-2. टियर-1 एक रिटायरमेंट अकाउंट होता है, वहीं टियर-2 एक वॉलंटरी अकाउंट है. खाता खुलवाते समय आपको टियर 1 में 500 रुपए का निवेश करना होता है. इसके बाद में टियर 2 में 1000 रुपए डालने होते हैं. रिटायरमेंट के बाद कुल जमा रकम का 60 फीसदी हिस्‍सा एकमुश्‍त निकाल सकते हैं, वहीं बची हुई 40 परसेंट राशि पेंशन योजना में चली जाती है. 40 परसेंट की एन्‍युटी की रकम जितनी ज्‍यादा होगी, बुढ़ापे में आपकी पेंशन उतनी अच्‍छी आएगी. 

 

ऐसे खोलें अकाउंट

  • NPS अकाउंट ऑफलाइन या मैन्युअल रूप से खोलने के लिए, सब्‍सक्राइबर को पहले PoP-Point of Presence (यह बैंक भी हो सकता है) सर्च करना होगा.
  • अपने नजदीकी PoP से एक सब्सक्राइबर फॉर्म लीजिए और इसे KYC पेपर्स के साथ जमा करें.
  •  
  • एक बार जब आप शुरूआती निवेश करते हैं तो PoP आपको एक PRAN – स्थायी रिटायरमेंट अकाउंट नंबर भेजेगा.
  • इस संख्या और पासवर्ड की मदद से आप अपने अकाउंट को चला सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए एक बार रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ध्‍यान रहे

 

यदि आप अपने खाते को अपने पैन, आधार/ या मोबाइल नंबर से जोड़ते हैं, तो एक खाता ऑनलाइन खोलना आसान है. आप अपने मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन को मान्य कर सकते हैं. इसके बाद आपको एक PRAN (स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या) मिलेगी जिसकी मदद से आप NPS लॉग इन के लिए कर सकते हैं.