पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल काम है, ये तो हर कोई जानता है. तमाम लोग अपनी सारी जिंदगी पैसा कमाते हैं, लेकिन आखिर में उनके हाथ में बहुत ही कम या मामूली पैसे बचते हैं. अगर आपको भी लगता है कि आप भी ऐसे ही लोगों की कैटेगरी में आते हैं, तो आज की इन्वेस्टिंग टिप (Investing Tips) आपके बड़े काम आएगी. इसके तहत आप अगर रोज सुबह शाम पीने वाली कॉफी छोड़ दें और उसे निवेश (Investment) कर दें तो आप करोड़पति बन सकते हैं. सुनने में भले ही यह नामुमकिन लगे, लेकिन पावर ऑफ कंपाउंडिंग (Power Of Compounding) की मदद से ये मुमकिन है. आइए जानते हैं रोज सिर्फ 100 रुपये बचाकर अमीर (How to become rich) कैसे बनें.

रोज बचाएं सिर्फ 100 रुपये

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अच्छी कॉफी 30-50 रुपये प्रति कप के हिसाब से तो आती ही है. जो लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं, वह दिन में 2-3 कॉफी पीते ही हैं. यानी देखा जाए तो आप सिर्फ कॉफी पर रोज लगभग 100 रुपये तो खर्च कर ही देते हैं. अगर आप ये पैसे कॉफी पीने के बजाय निवेश करना शुरू कर दें आपके पास एक लंबी अवधि में 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादे का कॉर्पस जमा हो सकता है.

कैसे 2-3 कप कॉफी से बनेंगे 1 करोड़?

मान लेते हैं कि आप रोजाना 100 रुपये बचाते हैं यानी महीने भर में आप करीब 3000 रुपये बचा लेंगे. अगर इन पैसों को एनपीएस और म्यूचुअल फंड जैसे प्लान में हर महीने निवेश करते रहें तो आपके पैसे एक दिन 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बन सकते हैं. हालांकि, यहां आपकी उम्र और निवेश की अवधि बहुत मायने रखती है. मान लेते हैं कि 25 साल की उम्र तक आपकी नौकरी लग जाती है और आप ये निवेश शुरू कर देते हैं. इस तरह आप रिटायर होने यानी 60 साल की उम्र तक निवेश करेंगे. 

35 सालों के इस निवेश में धीरे-धीरे आपके रोज के 100 रुपये 1.15 करोड़ रुपये बन जाएंगे. हर महीने 3000 रुपये निवेश करने का मतलब है कि आप 35 सालों में करीब 12.60 लाख रुपये जमा करेंगे. वहीं इस अवधि में आपको 1.02 करोड़ रुपये का तो सिर्फ ब्याज ही मिल जाएगा. 35 साल बाद आपकी कुल रकम हो जाएगी करीब 1.15 करोड़ रुपये

पावर ऑफ कंपाउंडिंग से होगा मुमकिन

कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट यानी चक्रवृद्धि ब्याज के तहत आपको ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. मान लीजिए आपको पहले महीने के 3000 रुपये पर अगले महीने 10 फीसदी यानी 300 रुपये ब्याज मिला. ऐसे में अगले महीने आपको 3000+3000+300 यानी कुल 6300 रुपये पर ब्याज मिलेगा. इस तरह ब्याज पर ब्याज मिलने की वजह से आपको 35 सालों में सिर्फ ब्याज से ही 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई हो जाएगी.