नौकरीपेशा लोगों के लिए LIC की ये 3 स्कीम्स हैं फायदे का सौदा, बुढ़ापा होगा सिक्योर, परिवार को मिलेगी आर्थिक सुरक्षा
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की पॉलिसी को निवेश के मामले में आज भी सबसे ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद माना जाता है. अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं, तो एलआईसी में आपके लिए ऐसे तमाम प्लान्स हैं, जो न सिर्फ आपको गारंटीड रिटर्न देंगे, बल्कि परिवार को आर्थिक सुरक्षा भी देंगे.
कहा जाता है कि धन ही आपका सच्चा मित्र होता है क्योंकि ये तब भी आपका साथ निभाता है, जब आपके अपने साथ छोड़ देते हैं. इसलिए पैसों की बचत हर किसी को करना चाहिए. वहीं अपने बचत के पैसों को निवेश करना चाहिए, ताकि आप इन पैसों को और ज्यादा बढ़ाया जा सके. वैसे तो आर्थिक मजबूती के लिए कई निवेश ऑप्शन बाजार में मौजूद हैं. लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की पॉलिसी को निवेश के मामले में आज भी सबसे ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद माना जाता है.अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं, तो एलआईसी में आपके लिए ऐसे तमाम प्लान्स हैं, जो न सिर्फ आपको गारंटीड रिटर्न देंगे, बल्कि परिवार को आर्थिक सुरक्षा भी देंगे. यहां जानिए वो तीन प्लान्स जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं.
एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी
8 साल से लेकर 59 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस पॉलिसी का लाभ ले सकता है. इस पॉलिसी में आपको कम से कम 16 से 25 साल तक के लिए प्लान लेना होता है. न्यूनतम 2 लाख रुपए का निवेश करना जरूरी है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. इसमें कम से कम 3 साल तक का प्रीमियम भरने पर आप इस लोन की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही टैक्स बेनिफिट्स और डेथ बेनिफिट्स भी मिलते हैं. अगर कोई व्यक्ति 23 साल की उम्र में इस पॉलिसी के 16 साल वाले टर्म प्लान, और 10 लाख सम अश्योर्ड विकल्प को चुनता है तो उसे 10 में 8,55,107 रुपए भरने होंगे. वहीं 39 साल बाद मैच्योरिटी पर17,13,000 रुपए मिलेंगे
एलआईसी जीवन उमंग
एलआईसी की ये पॉलिसी आपके बुढ़ापे को सुरक्षित कर सकती है. जीवन उमंग पॉलिसी एक एंडोमेंट पॉलिसी है. इस स्कीम में आपको इनकम के साथ-साथ सुरक्षा का भी लाभ मिलता है. इस पॉलिसी में आप 15, 20, 25 या 30 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत 90 दिन से लेकर 55 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति लाभ ले सकते हैं. इस योजना की सबसे बड़ी खासियत है कि आपको 100 साल तक की उम्र का कवरेज मिलता है. इसमें आपको लिए गए प्लान की 8 प्रतिशत राशि सालाना दी जाती है. मान लीजिए आपकी उम्र 26 साल है और आप 4.5 लाख रुपए के बीमा कवर के लिए जीवन उमंग पॉलिसी खरीदते हैं. तो आपको इसमें 30 सालों तक प्रीमियम जमा करना होगा. अगर आप 30 सालों तक पूरा प्रीमियम दे देते हैं तो 31वें साल से आपको 8 प्रतिशत के हिसाब से सालाना 36,000 रुपए मिलने शुरू हो जाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एलआईसी टेक टर्म प्लान
टेक टर्म प्लान (Tech term plan) ऑनलाइन टर्म पॉलिसी है. ये एक प्योर रिस्क प्रीमियम प्लान है. इस स्कीम को 18 साल से 65 साल तक के लोग खरीद सकते हैं. इसे 10 साल से लेकर 40 साल तक के लिए खरीदा जा सकता है. LIC टेक टर्म प्लान में पॉलिसी कवरेज के लिए अधिकतम उम्र सीमा 80 साल रखी गई है. यदि किसी कारणवश पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है, तो इस पॉलिसी के जरिए परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिल जाती है. ऐसे में नॉमिनी को सम एश्योर्ड का 50 लाख रुपए तक का पैसा दिया जाता है.