Independence Day 2023: पूरा देश आज 77वां स्‍वतंत्रता दिवस मना रहा है. बीते सालों में देश ने काफी तरक्‍की की. देशवासियों की जीवन शैली में बदलाव हुआ. लोगों की शिक्षा का स्‍तर बढ़ा. समय के साथ लोगों ने कमाने के साथ-साथ बचाना और निवेश करना भी शुरू किया. आज के समय में बाजार में निवेश के लिए कई प्रोडक्‍ट हैं. यहां जरूरी बात यह है कि लोगों को अपने निवेश के बारे में पूरी जानकारी होने के साथ-साथ उसके मैनेजमेंट को लेकर भी एक्टिव रहना होगा. एक्‍सपर्ट मानते हैं कि जब भी हम फाइनेंशियल फ्रीडम और पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने की बात करते हैं, तो दोनों के बीच संतुलन और बेहतर तालमेल जरूरी है. आम निवेशक अगर कुछ जरूरी बातों को ध्‍यान रखते हैं, तो वो अपने पोर्टफोलियो के लिए सही वैल्‍यू हासिल कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेडिंगो के फाउंडर पार्थ न्‍याति कहते हैं, फाइनेंशियल फ्रीडम और पोर्टफोलियो ऑप्टिमाइजेशन के बीच एक अच्‍छा संतुलन बनाना सबसे जरूरी है. बेहतर प्रबंधन और निवेश के निरंतर वैल्‍युएशन के जरिए आप अपनी पर्सनल आकांक्षाओं के साथ आपके फाइनेंशियल गोल आसानी से हासिल कर सकते हैं. 

 

उनका कहना है, निवेशकों को चाहिए कि वे अपने पोर्टफोलियो में अलग-अलग एसेट क्‍लास और सेक्‍टर को शामिल करें. इस तरह डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाना जरूरी है. इससे न केवल रिस्‍क कम करने में मदद मिलती है, बल्कि  बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सकता है.

मार्केट ट्रेंड, इकोनॉमिक इंडिकेटर्स पर रखें नजर

एक्‍सपर्ट का कहना है, निवेशक को मार्केट ट्रेंड, इकोनॉमिक इंडिकेटर्स और ग्‍लोबल इवेंट्स के बारे में जानकारी रखनी चाहिए. इनका आपके निवेश पर गहरा असर हो सकता है. इसके अलावा निवेश में व्‍यक्तिगत तौर पर विश्‍वास रखना न केवल नैतिक मानकों को दर्शाता है बल्कि दमदार रिटर्न हासिल की क्षमता भी रखता है. इससे आर्थिक विकास और निवेश लक्ष्‍य हासिल करने, दोनों को बूस्‍ट मिलता है. 

पोर्टफोलियो की मॉनिटरिंग जरूरी

पार्थ न्‍याति मानते हैं, निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो के प्रोग्रेस की नियमित तौर पर निगरानी करनी चाहिए. जब भी जरूरी लगे उसमें सावधानी के साथ फेरबदल जरूर करना चाहिए. हमेशा फोकस लंबी अवधि के निवेश लक्ष्‍यों को हासिल करने को लेकर होना चाहिए. लंबी अवधि के लक्ष्‍य न केवल आपको बेहतर भविष्‍य देते हैं, जहां फाइनेंशियल स्‍टैबिलिटी और पर्सनल फ्रीडम एक साथ मिलता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें