PPF खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक में कराना चाहते हैं ट्रांसफर? यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस
पीपीएफ अकाउंट को आप जरूरत पड़ने पर एक बैंक से दूसरे बैंक, बैंक से पोस्ट ऑफिस या पोस्ट ऑफिस से किसी बैंक में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं. यहां जानिए पोस्ट ऑफिस से बैंक में अकाउंट ट्रांसफर करने की प्रोसेस.
PPF खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक में कराना चाहते हैं ट्रांसफर? यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस
PPF खाते को पोस्ट ऑफिस से बैंक में कराना चाहते हैं ट्रांसफर? यहां जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस
पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (Public Provident Fund- PPF) एक सरकारी योजना है जिसमें आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है. लेकिन ये लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की स्कीम है. इसमें 15 सालों तक निवेश करना होता है. वर्तमान में पीपीएफ पर आपको 7.1% ब्याज मिल रहा है. आप इस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस और बैंक दोनों में से कहीं भी खुलवा सकते हैं. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर आप इस अकाउंट को एक बैंक से दूसरे बैंक, बैंक से पोस्ट ऑफिस या पोस्ट ऑफिस से किसी बैंक में भी ट्रांसफर करवा सकते हैं. अगर आपने अपना पीपीएफ अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाया है और आप इसे बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो यहां जानिए इसका प्रोसेस.
बैंक में पीपीएफ अकाउंट का फायदा
पीपीएफ अकाउंट को आप चाहे बैंक में खुलवाएं या पोस्ट ऑफिस में, इस पर मिलने वाली सुविधाएं दोनों जगह समान होती हैं. लेकिन अगर ये अकाउंट उस बैंक में हो, जिसमें पहले से आपका सेविंग अकाउंट है, तो पीपीएफ अकाउंट को मैनेज करना थोड़ा आसान हो जाता है. ऐसे में आप पीपीएफ अकाउंट को बैंक की ऑनलाइन सर्विस नेट बैंकिंग से जोड़ सकते हैं. इसके अलावा बैंक की पासबुक को ऑनलाइन ट्रैक करने के साथ तमाम काम ऑनलाइन कर सकते हैं. वहीं Post office में पीपीएफ अकाउंट होने पर आपको तमाम कामों के लिए वहां खुद जाना पड़ेगा.
कैसे पोस्ट ऑफिस से ट्रांसफर करें अकाउंट
- बैंक की कौन सी ब्रांच PPF डिपॉजिट लेती है, इसके बारे में पहले पता करें और इसके बाद जिस पोस्ट ऑफिस में आपका अकाउंट खुला हुआ है, वहां आपको अपनी पासबुक, केवाईसी डॉक्यूमेंट्स के साथ लिखित एप्लीकेशन या अकाउंट ट्रांसफर फॉर्म भरकर जमा करना पड़ता है. इस ट्रांसफर फॉर्म में आपको बैंक की उस ब्रांच की पूरी जानकारी देनी होगी, जहां आप अपने अकाउंट को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं.
- डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद पोस्ट ऑफिस आपका PPF अकाउंट क्लोज कर देगा. इसके बाद पोस्ट ऑफिस अकाउंट बंद करवाने के दिन तक बैलेंस पे-ऑर्डर, ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स के साथ सीधे उस बैंक में भेज देगा, जहां आप अकाउंट ट्रांसफर करवाना चाहते हैं. इसकी जानकारी आपको भी दी जाएगी कि आपके पीपीएफ अकाउंट को ट्रांसफर कर दिया गया है.
- इसके बाद बैंक में डॉक्युमेंट्स पहुंचने के बाद कस्टमर को नए पीपीएफ अकाउंट को खोलने के लिए फॉर्म A, नॉमिनेशन फॉर्म भरना होगा. साथ ही ओरिजिनल पीपीएफ पासबुक और KYC के लिए डॉक्युमेंट्स भी देने होंगे. इसके बाद सब्सक्राइबर को नई पासबुक इश्यू की जाती है. इसमें पुराना क्रेडिट जैसे बैलेंस ट्रांसफर की डिटेल होती है. अकाउंट ट्रांसफर की इस प्रक्रिया में करीब हफ्ताभर या इससे थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
02:26 PM IST