Fixed Deposit Interest Rate: इंडिया का फेस्टिव सीजन चल रहा है. ये वो टाइम होता है, जब लोग खरीदारी भी जमकर करते हैं और निवेश के नए ऑप्शन्स भी तलाशते हैं. इस टाइम को भुनाने के लिए बैंक भी कस्टमर्स को अलग-अलग स्कीम निकालते हैं. इस वक्त बोनस या कैश गिफ्ट, या फिर सीजन की कमाई को देखते हुए बहुत से लोग कैश पार्क करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट जैसा सेफ इन्वेस्टमेंट टूल चुनते हैं. पिछले कुछ वक्त में कई बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें रिवाइज की हैं. कई बैंक बढ़ी हुई दरों पर रिटर्न दे रहे हैं. ऐसे में यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड ने भी नया ऑफर लॉन्च किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक फेस्टिव सीजन के लिए खास 'Shagun 501' ऑफर ले आया है. इस ऑफर के तहत बैंक ने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट लॉन्च किया है. ऑफर में एफडी पर 8.4% सालाना की दर से रिटर्न मिलेगा. यह इंटरेस्ट रेट सीनियर सिटिजंस के लिए है. वहीं, सामान्य डिपॉजिटर्स या रिटेल कस्टमर्स के लिए यह रेट 7.9% रखी गई है.

1 अक्टूबर से पहले खुलवानी होगी एफडी

अगर आपको इस आकर्षक इंटरेस्ट रेट का फायदा उठाना है तो आप बैंक के साथ 'Shagun 501' ऑफर के तहत 31 अक्टूबर तक एफडी खुलवा सकते हैं. यह बैंक का लिमिटेड पीरियड ऑफर है जो 1 से 31 अक्टूबर तक अवेलेबल रहेगा.

बैंक ने एक ट्वीट में बताया कि कस्टमर्स 501 दिनों के टेन्योर की एफडी कराकर 7.9% ब्याज दर और सीनियर सिटिजंस 8.4% तक का ब्याज कमा सकते हैं.

बैंक ने अपने दूसरे बल्क डिपॉजिट पर भी इंटरेस्ट रेट रिवाइज किए हैं. कॉलेबल बल्क डिपॉजिट पर बैंक 7 पर्सेंट और नॉन-कॉलेबल बल्क डिपॉजिट 7.25 पर्सेंट तक इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. 

यूनिटी बैंक में आप कई टेन्योर में एफडी ले सकते हैं. बैंक 7-14 दिनों से लेकर 5-10 साल तक के लिए एफडी करा सकते हैं. इसका इंटरेस्ट रेट 4 पर्सेंट से शुरू होकर 8.40 पर्सेंट तक जाता है. 8.40 पर्सेंट इसका नया इंटरेस्ट रेट है, इसके नीचे जो रेट है, वो 8.15 पर्सेंट का है, जोकि 2-3 साल और 3-5 साल के एफडी पर मिलता है.