IDBI बैंक की धांसू डिपॉजिट स्कीम, 700 दिन की FD पर मिल रहा है 7.50% सालाना ब्याज
IDBI Amrit Mahotsav Deposit Scheme: IDBI बैंक ने अमृत महोत्सव डिपॉजिट (Amrit Mahotsav Deposits) स्कीम के अंतर्गत अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. बैंक की यह आकर्षक डिपॉजिट स्कीम सीमित समय के लिए है.
IDBI Amrit Mahotsav Deposit Scheme: बैंकों की एफडी (Fixed Deposit) फिक्स्ड इनकम के लिए काफी पॉपुलर स्कीम है. कर्ज की बढ़ती ब्याज दरों के साथ-साथ बैंक अपनी डिपॉजिट स्कीम्स को भी आकर्षक बना रहे हैं. इसके लिए वो FDs पर ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. IDBI बैंक ने अमृत महोत्सव डिपॉजिट (Amrit Mahotsav Deposits) स्कीम के अंतर्गत अलग-अलग मैच्योरिटी के लिए आकर्षक ब्याज दरें ऑफर कर रहा है. इस स्कीम के अंतर्गत IDBI बैंक ने अपने कस्म्टर्स को 700 दिनों के लिए डिपॉजिट 7.50 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. बैंक की यह आकर्षक डिपॉजिट स्कीम सीमित समय के लिए है.
आजादी की 75 वर्ष पूरे होने पर बैंक ने अमृत महोत्सव डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम के अंतर्गत 555 दिनों के अमृत महोत्सव डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.50 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी सालाना कर दिया है. कुछ दिनों पहले ही बैंक ने इस स्कीम का एलान किया था. हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा समेत कई बैंकों ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.
सीनियर सिटीजन के लिए खास स्कीम
IDBI बैंक ने 20 अप्रैल, 2022 को सीनियर सिटीजन के लिए “आईडीबीआई नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट” (IDBI Naman Senior Citizen Deposit) स्पेशल एफडी प्रोग्राम पेश किया. इस स्पेशल एफडी स्कीम की मैच्योरिटी 1 साल से ज्यादा और 10 साल तक है. यह स्कीम का फायदा 31 दिसंबर 2022 तक उठाया जा सकता है. सीनियर सिटीजन को इस स्पेशल एफडी योजना पर 0.50 फीसी सालाना की मौजूदा अतिरिक्त दर से 0.25 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है. यानी, स्कीम में सीनियर सिटीजन को 0.75% का एक्स्ट्रा ब्याज मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें