एक समय था जब करोड़पति बनना एक बड़ी बात थी, लेकिन आज के समय में करोड़पति आसानी से बना जा सकता है. बस इसके लिए आपको निवेश करने की समझ होनी चाहिए. ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं, जो कुछ समय में आपको आसानी से करोड़पति बना सकती हैं. इन्‍हीं स्‍कीम्‍स में से एक है पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ (Public Provident Fund- PPF). पीपीएफ स्‍कीम खासतौर से उनके लिए अच्‍छी है, जिन्‍हें अपने निवेश में गारंटीड रिटर्न चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस स्‍कीम में मार्केट के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता, साथ ही आपको कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट का फायदा मिलता है, जिससे आपको बेहतर रिटर्न मिलता है. हालांकि करोड़पति बनने के लिए आपको इसमें लंबे समय निश्चित निवेश करना जरूरी है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे पीपीएफ के जरिए आप तैयार कर सकते हैं 1,23,60,728 रुपए का फंड.

हर महीने करना होगा 10 हजार का निवेश

पीपीएफ से करोड़ों का फंड बनाने के लिए आपको हर महीने कम से कम 10 हजार रुपए का निवेश करना होगा. पीपीएफ स्‍कीम 15 साल की होती है. वर्तमान में इस स्‍कीम पर 7.1 के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. लेकिन अगर आप इस स्‍कीम से करोड़ों का फंड बनाना चाहते हैं तो आपको 15 साल बाद इसका खाता विस्‍तार करवाना होगा. इसमें 5-5 साल का खाता विस्तार आप कितनी बार भी करवा सकते हैं. आपको तीन बार खाता विस्‍तार करवाने की जरूरत होगी क्‍योंकि करोड़पति बनने के लिए आपको ये अकाउंट 30 सालों तक चलाना होगा. लेकिन ध्‍यान रहे कि पीपीएफ अकाउंट को कंट्रीब्‍यूशन के साथ जारी रखने के लिए आपको बैंक या पोस्‍ट ऑफिस, जहां भी खाता है, वहां एक एप्‍लीकेशन देनी होगी. ये एप्‍लीकेशन आपको मैच्‍योरिटी की तारीख से 1 साल पूरा होने के पहले देनी होगी. तभी आप इसे कंट्रीब्‍यूशन के साथ जारी रख सकते हैं.

कैसे तैयार होगा करोड़ों का फंड

अगर आप हर महीने 10 हजार रुपए इस स्‍कीम में 30 सालों तक निवेश करते हैं, तो आप एक साल में 1,20,000 रुपए का निवेश करेंगे. इस तरह आप 30 सालों में कुल 36,00,000 रुपए का निवेश करेंगे. लेकिन 7.1 के कंपाउंडिंग इंटरेस्‍ट के साथ आपको 87,60,728 रुपए का मुनाफा होगा, जो दोगुने से भी ज्‍यादा होगा. इस तरह 30 साल बाद आपको निवेशित की गई राशि और मुनाफे की राशि को मिलाकर कुल 1,23,60,728 रुपए मिलेंगे.

कैसे निकालेंगे हर महीने 10000 रुपए

आज के समय में 50,000 रुपए की मासिक आमदनी कोई बड़ी बात नहीं है. नौकरी के कुछ सालों में ही आप इससे ज्‍यादा सैलरी पाने लगते हैं. जैसा कि एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि हर व्‍यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 20 फीसदी हिस्‍सा हर हाल में निवेश करना चाहिए. अगर आप 50 हजार रुपए कमाते हैं तो इसका 20 प्रतिशत 10 हजार रुपए हुए. इसे निवेश करें और 40 हजार रुपए को आप अपनी जरूरतों के हिसाब से खर्च करें. शुरुआत में हो सकता है कि आपको थोड़ी दिक्‍‍कत हो, लेकिन समय के साथ आपकी आमदनी में भी इजाफा होगा. इसके बाद 10 हजार रुपए मासिक रूप से निवेश के लिए निकालना कोई मुश्किल वाली बात नहीं होगी. अगर आप 30 साल की उम्र से भी पीपीएफ में निवेश करते हैं, तो 60 की उम्र पर आप करोड़पति होंगे.