आसमान छूती महंगाई के बीच आज के समय में निवेश के लिए प्‍लानिंग करना बहुत जरूरी है. चाहे रिटायरमेंट फंड हो या बच्‍चों की हायर एजुकेशन के लिए रकम जुटानी हो, आपको इसकी प्‍लानिंग पहले से करनी होगी, वरना भविष्‍य में परेशानी झेलना तय है. बच्‍चे को अच्‍छी एजुकेशन देना माता-पिता की जिम्‍मेदारी है. लेकिन आज के समय में अच्‍छी एजुकेशन के लिए लाखों रुपए की जरूरत पड़ती है. आज से 15 साल बाद की स्थिति पर गौर करें, तो ये खर्च कई गुना बढ़ जाएगा. इसलिए जरूरी है कि आप अपने बच्‍चे की हायर एजुकेशन के लिए अभी से निवेश शुरू कर दें. यहां जानिए ऐसी स्‍कीम के बारे में जो मामूली निवेश से 15 सालों में लाखों का फंड जमा कर सकती है.

पहले समझिए 15 साल बाद का हाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्‍चे की एजुकेशन की प्‍लानिंग करने से पहले आपको आज से 15 बाद की स्थिति को समझना होगा, तब आप निवेश की अहमियत को ठीक से समझ पाएंगे. आज के समय में इंजीनियरिंग या किसी भी प्रोफेशनल कोर्स में लगभग 7 से 10 लाख रुपए तक का खर्च आता है. ऐसे में अगर 7 प्रतिशत की महंगाई दर से भी आकलन करें, तो ये खर्च 15 लाख से 21 लाख के आसपास पहुंच जाएगा. इस तरह आप जो भी कोर्स बच्‍चे को करवाना चाहते हैं, आपको उसके आज के रेट को महंगाई दर के हिसाब से कैलकुलेट करके अनुमान लगाना चाहिए. इससे आपको अंदाजा रहेगा कि आज से 15 साल बाद उसी कोर्स के लिए आपको कितनी रकम खर्च करने की जरूरत पड़ेगी.

कहां करें इन्‍वेस्‍ट

अगर आप कम समय में अच्‍छा रिटर्न चाहते हैं तो इसके लिए आपको एसआईपी के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना चाहिए. एसआईपी में कम समय में पिछले कुछ सालों से लोगों का काफी भरोसा बढ़ा है क्‍योंकि इसमें औसतन 12 फीसदी तक का रिटर्न मिल जाता है. अगर किस्‍मत अच्‍छी हो तो 15 प्रतिशत या इससे ज्‍यादा भी फायदा मिल सकता है. तमाम लोगों ने एसआईपी के जरिए 20 फीसदी तक का रिटर्न भी प्राप्‍त किया है.

कितना निवेश करें

एसआईपी में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, इसलिए आप जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे, उतना ही बेहतर है. अगर आप हर महीने 4000 रुपए भी एसआईपी में निवेश करते हैं और 15 सालों तक इसे जारी रखते हैं तो आप औसतन 12 फीसदी के हिसाब से 20,18,304 रुपए जोड़ लेंगे, जबकि 15 सालों में आप खुद 7,20,000 रुपए निवेश करेंगे. वहीं अगर आप 5000 रुपए महीने 15 सालों तक निवेश करते हैं तो आप 15 सालों में कुल 9 लाख रुपए का निवेश करेंगे और 15 साल बाद 12 फीसदी मुनाफे के साथ कुल 25,22,880 रुपए प्राप्‍त करेंगे. इससे आप अपने बच्‍चे की तमाम जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं.