Investment Tips: मार्केट में निवेश करने से पहले सभी के दिमाग में इससे मोटा मुनाफा कमाने की इच्छा होती है. लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए आपको काफी कुछ समझना होता है. निवेश करने के पहले जान लें कि आप किस तरह की थीम वाले फंड में निवेश करना चाहते हैं. क्या आप इक्विटी से मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो साल 2023 आपके लिए कैसा रहने वाला है? कौन सी ऐसी थीम है, जहां आपको फोकस करना चाहिए? मार्केट में क्या चलेगा, क्या नहीं चल सकता है? इन सारे सवालों के जवाब के लिए हमारे साथ हैं आनंदराठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज और फिनफिक्स की फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इक्विटी है सही!

  • Q1:2023-24  रियल GDP ग्रोथ 7.1%,Q2 में 5.9% का प्रोजेक्शन
  • भारत में ग्रोथ की रफ्तार विश्व के बाकी देशों से ज्यादा
  • भारत अगले 7 साल में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा-IMF
  • महंगाई दर को मोर्चे पर जल्द राहत की उम्मीद
  • ब्याज दरों में बढ़त का सिलसिला थम सकता है
  • GST कलेक्शन में 24% से बढ़ोतरी (YoY)
  • डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19.5% की बढ़ोतरी दर्ज  (YoY)

कौन सी थीम चलेगी?

  • कंजम्पशन
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • ग्लोबल आोरिएंटेड सेक्टर
  • बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस

कंजम्पशन थीम

  • 1Q 22-23 में प्राइवेट सेक्टर कंजम्पशन में 26% ग्रोथ
  • फेस्टिव डिमांड से कंजम्पशन को ग्रोथ मिला
  • रूरल कंजम्पशन में इस साल सुधार होने का अनुमान
  • FMCG, ऑटो जैसे सेक्टर को फायदा होने का अनुमान

मैन्युफैक्चरिंग थीम

  • कई सेक्टर में PLI स्कीम के जोड़ने का फायदा
  • टेक्नोलॉजी,टेक्सटाइल,ऑटोमोबाइल,फार्मा आदि में PLI
  • चाइना+1 पॉलिसी से भारत में निवेश आने की संभावनाएं बढ़ीं
  • भारत में सेमिकंडक्टर, EV के मैन्युफैक्टरिंग की तैयारी

ग्लोबल ओरिएंटेड सेक्टर

  • 2022 में घरेलू सेक्टर का अच्छा प्रदर्शन रहा
  • ग्लोबल बाजार की अस्थिरता से कुछ सेक्टर खराब रहे
  • IT, कमोडिटी, फार्मा में अच्छे प्रदर्शन का अनुमान
  • 2023 में ग्लोबल बाजार से जुड़े सेक्टर बेहतर रह सकते हैं

बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस

  • BFSI सेक्टर में पॉजिटिव ट्रेंड का अनुमान
  • मजबूत क्रेडिट ग्रोथ के बीच अच्छी अर्निंग संभव
  • कई कंपनियों के NPA में सुधार हुआ है
  • 2023 में BFSI सेक्टर में अच्छी बढ़त का अनुमान

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें