Investment Tips: PPF यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड. इसमें निवेश करने पर लोगों को तगड़ा मुनाफा मिलता है. अगर आप भी इन्वेस्टमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए PPF एक बेहतर इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है, जो कि लॉन्ग टर्म सेविंग के लिए किया जा सकता है. (Future Planning) इसमें इन्वेस्ट करने की सबसे खास बात ये है कि आपका पैसा इसमें सुरक्षित तो रहता ही है, साथ ही आपको इसमें बेहतर रिटर्न और टैक्स बेनिफिट्स मिलते हैं. PPF की खास बात ये है कि इसमें आप मिनिमम 500 रुपए के साथ और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपए के साथ निवेश की शुरुआत कर सकते हें. यही कारण है लोग इस निवेश को चुनना पसंद करते हैं. आइए जानते हैं कैसे करें PPF में निवेश.

PPF में निवेश पर कितना मिलेगा पैसा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PPF में निवेश की शुरुआत हर महीने 500 रुपए से हो सकती है. (How to save Money) अगर आप हर महीने सिर्फ 500 रुपए जमा करते हैं तो 15 साल बाद करीब 1.6 लाख रुपए का फंड आपके पास तैयार होगा. वहीं, हर महीने 2 हजार रुपए महीना निवेश करके 15 साल में लगभग 6.43 लाख रुपए का फंड तैयार किया जा सकता है. बता दें, एक वित्त वर्ष में अधिकतम निवेश की लिमिट 1.5 लाख रुपए है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मैच्योरिटी के बाद 5 साल का एक्सटेंशन

PPF खाते पर 15 साल का लॉक इन पीरियड या मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है. लेकिन, इसके बाद भी आप अपने निवेश को जारी रख सकते हैं. मतलब आपको PPF में ये सुविधा मिलती है कि आप इसे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. कुल 20 साल तक आप मैच्योरिटी अमाउंट को रख सकते हैं. इस दौरान निवेश भी किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से 1 साल पहले इसके लिए आपको एप्लीकेशन देनी होगी कि आप इसका एक्सटेंशन चाहते हैं. 20 साल पूरा होने पर भी 5 साल के लिए दोबारा इसे बढ़ाया जा सकता है. 

 

5 साल का रहता है लॉक इन पीरियड

 

प्री-विड्रॉल के लिए PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है. मतलब अकाउंट खुलवाने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता. ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर प्री-विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी विड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता.