Investment Tips: स्मॉलकैप फंड्स ने दिया 32% का बंपर रिटर्न, एक्सपर्ट ने आपके लिए इन 3 फंड्स को चुना
Investment Tips: क्रेडेंस वेल्थ के फाउंडर कीर्तन ए शाह ने कहा कि स्मॉल कैप फंड्स के लिए तीन साल का औसत रिटर्न 32 फीसदी रहा है. उन्होंने निवेशकों को तीन फंड्स के नाम का सुझाव दिया है, जिसमें 35 फीसदी का CAGR मिला है.
Investment Tips: स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स इक्विटी फंड की सब-कैटिगरी है. इसमें निवेशकों का पैसा स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश किया जाता है. इन कंपनियों का मार्केट कैप 5000 करोड़ से कम होता है. फंड मैनेजर कम से कम 65 फीसदी राशि ऐसी कंपनियों में निवेश करते हैं जिनके बारे में रिटेल इन्वेस्टर्स को पता भी नहीं होता है. इसमें कोई शक नहीं है कि स्मॉलकैप फंड्स शानदार रिटर्न देते हैं, लेकिन यहां वोलाटिलिटी भी बहुत ज्यादा होती है. शॉर्ट और मीडियम टर्म के निवेशकों को घाटा की संभावना ज्यादा रहती है. हालांकि, लंबी अवधि में रिस्क बहुत हद तक घट जाता है.
स्मॉलकैप फंड्स ने औसतन 32 फीसदी का रिटर्न दिया है
Credence Wealth Advisors के फाउंडर और सीईओ कीर्तन ए शाह ने कहा कि तीन साल के लिए स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड्स का रिटर्न औसतन 32 फीसदी रहा है. बेस्ट परफॉर्मिंग फंड ने तो 52 फीसदी का तक सालाना रिटर्न दिया है. ऐसे में निवेशकों को किसी हाई रिटर्न वाली पोंजी स्कीम से बचना चाहिए. अगर उन्हें ज्यादा रिटर्न चाहिए तो स्मॉलकैप फंड्स शानदार विकल्प है. जी बिजनेस के पूछे सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर कोई निवेशक स्मॉलकैप में निवेश करना चाहता है तो मेरा टॉप-3 पसंदीदा फंड Axis Small cap, SBI Small cap और Nippon Small cap है.
Axis Small cap का प्रदर्शन
Axis Small cap ने तीन साल के आधार पर औसतन 28.43 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है. अगर कोई निवेशक 5000 रुपए की SIP आज से तीन साल पहले शुरू किया होता तो उसे नेट आधार पर 2.78 लाख रुपए मिलते. तीन सालों में उसका कुल निवेश 1.8 लाख रुपए होता. रिटर्न की राशि करीब 1 लाख रुपए होती. नेट रिटर्न करीब 55 फीसदी ज्यादा है. 5 साल का औसतन रिटर्न 20 फीसदी रहा है. इस फंड का NAV इस समय 72 रुपए के करीब है. फंड का आकार 10700 करोड़ से ज्यादा है. कम से कम 100 रुपए की एसआईपी की जा सकती है.
SBI Small cap का प्रदर्शन
SBI Small cap ने तीन साल में सालाना आधार पर 30 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. तीन साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी पर आज का नेट रिटर्न 2.87 लाख रुपए होता. 1.8 लाख के निवेश पर उसे कुल 60 फीसदी का रिटर्न मिलता. इसका NAV इस समय 129 रुपए के करीब है. फंड का आकार 14500 करोड़ के करीब है. कम से कम 500 रुपए की एसआईपी की जा सकती है.
Nippon Small cap का प्रदर्शन
Nippon Small cap फंड ने तीन साल के आधार पर सालाना 35 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका NAV 101 रुपए का है और फंड का आकार 22 हजार करोड़ से ज्यादा है. कम से कम 100 रुपए की एसआईपी की जा सकती है. अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले 5000 रुपए की एसआईपी शुरू किया होता तो उसे आज 3.11 लाख रुपए मिलते. 1.8 लाख के निवेश पर उसका नेट रिटर्न 73 फीसदी के करीब होता.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)