Investment Tips for Homemakers: सिर्फ ₹500 बचाकर जुड़ेंगे ₹5,00,000, गृहणियों के लिए कमाल का है ये आइडिया
घरेलू महिलाएं अक्सर अपनी बचत घर पर ही करती हैं और जब पैसा जमा होता है तो कहीं न कहीं खर्च हो जाता है. लेकिन अगर वो सिर्फ 500 रुपए भी हर महीने निवेश कर दें तो अपने लिए 5,00,000 रुपए तक जोड़ सकती हैं.
घरेलू महिलाएं हर महीने सैलरी नहीं पातीं, इसलिए वो जो भी पैसा होता है उसे अक्सर बटुए में जोड़ती हैं और वो पैसा कहीं न कहीं खर्च हो जाता है. लेकिन अगर बटुए में जोड़ने की बजाय वो एक छोटी सी रकम को भी इन्वेस्ट कर दें तो घर बैठे ही लाखों रुपए जोड़ सकती हैं. आज के समय में ऐसी तमाम स्कीम्स हैं, जिसमें लंबे समय में अच्छा खासा रिटर्न मिल जाता है और इसमें निवेश करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं, सारा काम घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकता है. बस ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है क्योंकि इसी अकाउंट से हर महीने पैसे ऑटोमैटिकली कटते रहते हैं. अगर आप सिर्फ 500 रुपए भी हर महीने बचाकर निवेश कर देती हैं तो कुछ वर्षों में 5,00,000 रुपए तक जोड़ सकती हैं.
कहां करना होगा निवेश?
500 रुपए इतनी छोटी राशि है, जिसे कोई भी आसानी से बचा सकता है. महिलाएं अगर सिर्फ 500 रुपए हर महीने SIP में लगाएं तो कुछ वर्षों में लाखों की मालकिन बन जाएंगीं. SIP के जरिए म्यूचुअल फंड्स में पैसा निवेश किया जाता है. इसमें लॉन्ग टर्म में औसतन रिटर्न 12 फीसदी का माना गया है जो किसी भी अन्य स्कीम के मुकाबले काफी अच्छा है.
कितने वर्षों में जुड़ेंगे 5 लाख?
500 रुपए की राशि को अगर महिलाएं 20 साल तक निवेश करें तो वो कुल 1,20,000 रुपए का निवेश करेंगी, लेकिन इस पर12 प्रतिशत रिटर्न के हिसाब से ब्याज 3,79,574 रुपए मिलेगा. ऐसे में इन्वेस्टेड अमाउंट और इंटरेस्ट को मिलाकर कुल 4,99,574 रुपए बनेंगे यानी आपको करीब 5 लाख रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप 500 रुपए की बजाय 1,000 रुपए हर महीने निवेश कर पाएं तो 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 5,04,576 रुपए आप 15 वर्षों में ही जोड़ लेंगीं और 20 वर्ष में 1,000 के मामूली निवेश से 9,99,148 रुपए जोड़ लेंगीं. इस तरह आप खुद को इस छोटी सी रकम से लखपति बना सकती हैं.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले स्वयं पड़ताल कर लें या अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)