अगर आप अपने बच्‍चे के भविष्‍य को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो टेंशन छोड़ दीजिए और निवेश करना शुरू कर दीजिए. निवेश भी एक ऐसी रणनीति के साथ करें, जिससे आपके पास इतना पैसा जुड़ जाए कि बच्‍चे की हायर स्‍टडीज से लेकर शादी तक, सारे काम आसानी से निपटते रहें. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही एक स्‍ट्रैटेजी, जिसे अपनाकर आप अपने बच्‍चे को 21 की उम्र पर करोड़पति बना सकते हैं. जानिए आपको क्‍या करना होगा.

इस फॉर्मूले के साथ करें निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्‍चे के भविष्‍य को सिक्‍योर करने के लिए आपको 21x10x12 के फॉर्मूले का इस्‍तेमाल करना है. इस फॉर्मूले के हिसाब से आपको बच्‍चे के लिए SIP शुरू करनी होगी. SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड में निवेश करना होता है. फॉर्मूले में 21 का मतलब है कि आपको ये निवेश लगातार 21 सालों तक जारी रखना है. 10 का मतलब 10,000 रुपए से है यानी आपको बच्‍चे के नाम से 10,000 रुपए की मासिक एसआईपी चलानी है और 12 का मतलब रिटर्न से है. एसआईपी का औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है. ध्‍यान रखिए कि आप बच्‍चे के लिए ये निवेश जितनी जल्‍दी शुरू करेंगे, उतना ही जल्‍दी बच्‍चे के लिए फंड जुटा लेंगे. अगर बच्‍चे के जन्‍म के साथ ही इस फॉर्मूले के साथ निवेश शुरू कर दिया जाए तो 21 की उम्र पर बच्‍चा करोड़पति बन सकता है.

बच्‍चा कैसे बनेगा करोड़‍पति

अगर आप इस फॉर्मूले को अप्‍लाई करते हुए बच्‍चे के जन्‍म के साथ ही उसके नाम से 10,000 रुपए की मासिक एसआईपी शुरू करते हैं और इसे लगातार 21 सालों तक जारी रखते हैं तो आप 21 साल में कुल 25,20,000 रुपए का निवेश करेंगे. एसआईपी के औसतन रिटर्न 12% के हिसाब से कैलकुलेट करने पर 21 सालों में इस रकम पर 88,66,742 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह निवेशित रकम और ब्‍याज को मिलाकर 21 साल बाद कुल 1,13,86,742 रुपए मिलेंगे. इस तरह 21 की उम्र पर आपका बच्‍चा 1 करोड़ रुपए से ज्‍यादा का मालिक होगा. इन पैसों से उसकी भविष्‍य की तमाम जरूरतें आसानी से पूरी होंगी और बड़ा होकर इसके लिए वो आपको Thank You बोलेगा.

50,000 कमाने वाले आसानी से चला सकते हैं 10,000 की SIP

तमाम लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर हर महीने 10,000 रुपए SIP के लिए कैसे निकाले जाएं. तो आपको बता दें कि फाइनेंशियल रूल कहता है कि हर व्‍यक्ति को अपनी कमाई का कम से कम 20 प्रतिशत हर हाल में निवेश करना चाहिए. ऐसे में अगर आपकी इनकम 50,000 रुपए है तो इसका 20 फीसदी 10,000 होगा. अपनी जरूरतों को थोड़ा नियंत्रित करके आप 10,000 रुपए बच्‍चे के नाम निवेश कर सकते हैं. वहीं अगर आपकी सैलरी 50,000 रुपए से ज्‍यादा है, तो आपके लिए ये बिल्‍कुल भी मुश्किल नहीं होगा.