PPF से ज्यादा मुनाफा कमाने का आसान तरीका, अकाउंट में डिपॉजिट के लिए ध्यान रखें ये खास तारीख
PPF Investment: हर महीने की 5 तारीख से पहले अगर आप पीपीएफ खाते में निवेश करते हैं तो आपको उस महीने का भी ब्याज मिलने लगेगा. बता दें कि PPF खाते में आपको 7.1 फीसदी तक का ब्याज मिलता है.
PPF Investment: निवेश करने के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) को बहुत ही सुरक्षित और बढ़िया इंस्ट्रूमेंट्स माना जाता है. पीपीएफ अकाउंट में आप SIP या फिर एकमुश्त दोनों ही तरीकों से निवेश कर सकते हैं. इस खाते की खास बात ये है कि इस अकाउंट में आप 500 रुपए की छोटी अमाउंट से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. लेकिन अगर PPF अकाउंट से ज्यादा मुनाफा कमाना है तो एक खास तारीख है, जिसके पहले निवेश करने पर आपको ज्यादा बेनेफिट मिल सकता है. हर महीने की 5 तारीख से पहले अगर आप पीपीएफ खाते में निवेश करते हैं तो आपको उस महीने का भी ब्याज मिलने लगेगा. बता दें कि PPF खाते में आपको 7.1 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. ये ब्याज सालाना होता है. सरकार हर साल ब्याज दर तय करती है और फाइनेंशियल ईयर के खत्म होने के बाद इसे आपके खाते में जोड़ देती है.
5 तारीख से पहले निवेश जरूरी
बता दें कि अगर आप पीपीएफ खाते में किसी भी महीने के 5 तारीख से पहले निवेश करते हैं तो आपको उस महीने की ब्याज गणना के लिए आपकी जमा राशि पर भी विचार किया जाएगा. यहां कैच ये है कि अगर आप उस महीने की 5 तारीख के बाद पैसा जमा करते हैं तो उस महीने के ब्याज से वंचित रह जाएंगे. हालांकि ये ब्याज अगले महीने की जमा राशि पर जुड़ेगा लेकिन उस महीने के 5 दिन का ब्याज नहीं जुड़ेगा.
PM Kisan: किसी भी दिन आ सकता है 13वीं किस्त का पैसा, इस तरह लाभार्थी लिस्ट में चेक करें अपना नाम
PPF पर EEE टैक्स छूट का फायदा
PPF को टैक्स की EEE की श्रेणी में आती है. मतलब योजना में किए गए पूरे निवेश पर टैक्स छूट का फायदा मिलेगा. इसके अलावा उस निवेश पर मिला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली पूरी रकम भी टैक्स फ्री होती है. इसलिए लॉन्ग टर्म बेनिफिट्स के हिसाब से PPF इन्वेस्टमेंट बढ़िया ऑप्शन में काउंट होता है.
ये भी पढ़ें: Investment Tips: डेट या इक्विटी? कहां निवेश से मिलेगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट्स से जानें इन्वेस्टमेंट का पूरा गणित
5 साल का लॉक इन पीरियड
प्री-विड्रॉल के लिए PPF अकाउंट में लॉक इन पीरियड 5 साल रखा गया है. मतलब अकाउंट खुलवाने वाले साल के बाद 5 साल तक इस खाते से पैसा नहीं निकाला जा सकता. ये अवधि पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भर कर प्री-विड्रॉल किया जा सकता है. हालांकि, मैच्योरिटी विड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता.