Invest with Rs 500: आपके बच्चे को लखपति बना देंगी ये 3 स्कीम्स... ज्यादा नहीं, सिर्फ ₹500 मंथली करना होगा निवेश
ऐसी तमाम स्कीम हैं जिसमें सिर्फ 500 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है. अगर इन स्कीम्स में हर महीने 500 रुपए भी डिपॉजिट किए जाएं, तो साल के 6000 रुपए जमा होंगे. जमा पर ब्याज मिलेगा और देखते ही देखते लाखों का अमाउंट जुड़ जाएगा.
Best Schemes for Children: बच्चों को बचत की सीख देने के लिए हम घर में गुल्लक खरीदकर लाते हैं और उनके पैसे उसमें डिपॉजिट करवाते हैं, ताकि उनका पैसा इकट्ठा हो जाए और उन्हें इस बात का सबक मिले कि कैसे छोटी-छोटी बचत से बड़ा अमाउंट जमा किया जा सकता है. यही काम हम भी कर सकते हैं और छोटी-छोटी रकम से बच्चों के लिए लाखों की धनराशि जोड़ सकते हैं.
ऐसी तमाम स्कीम हैं जिसमें सिर्फ 500 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है. अगर इन स्कीम्स में हर महीने 500 रुपए भी डिपॉजिट किए जाएं, तो साल के 6000 रुपए जमा होंगे. जमा पर ब्याज मिलेगा और देखते ही देखते अच्छा खासा अमाउंट जुड़ जाएगा, जिससे आप बच्चों की किसी जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं. आप चाहें तो 500 रुपए के मासिक डिपॉजिट से लाखों की रकम भी जोड़ सकते हैं. जानिए ऐसी ही कुछ शानदार स्कीम्स के बारे में.
PPF
PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड भी एक सरकारी स्कीम है. इस स्कीम में हर साल कम से कम 500 रुपए डिपॉजिट करना जरूरी होता है. लेकिन अगर आप बच्चों के नाम से 500 रुपए महीने के हिसाब से जमा करें तो अच्छी खासी रकम जोड़ सकते हैं.इस स्कीम में आपको 7.1 फीसदी के हिसाब से कंपाउंडिंग इंटरेस्ट का फायदा मिलता है. ये स्कीम 15 साल में मैच्योर होती है. अगर आप इसमें हर महीने 500 रुपए मंथली जमा करते हैं, तो सालाना 6000 रुपए जमा करेंगे और 15 सालों में 90,000 रुपए जमा करेंगे. पीपीएफ कैलकुलेटर के हिसाब से देखें तो 15 सालों में आपको 72,728 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्योरिटी पर कुल 1,62,728 रुपए मिलेंगे. वहीं अगर आप इस स्कीम को 5 साल और जारी रखते हैं तो 20 सालों में आपके 2,66,332 रुपए इकट्ठे हो जाएंगे.
SSY
अगर आप बेटी के पिता हैं तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में उसके लिए निवेश शुरू करें. आप इस स्कीम में सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.50 लाख रुपए निवेश कर सकते हैं. मौजूदा समय में इस स्कीम में 8.20% के हिसाब से ब्याज मिलता है. 15 सालों तक निवेश करना होता है और 21 सालों में स्कीम मैच्योर होती है. अगर आप इस स्कीम में हर महीने 500 रुपए का भी निवेश करते हैं तो 15 सालों में आपके कुल 90 हजार रुपए खर्च होंगे. 15 से 21 साल के बीच आप कोई निवेश नहीं करेंगे, लेकिन आपके अमाउंट पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्याज जुड़ता रहेगा. ऐसे में ब्याज के तौर पर आपको 1,87,103 रुपए मिलेंगे. मैच्योरिटी पर आपको 2,77,103 रुपए मिलेंगे.
SIP
SIP के जरिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड में आपको कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और औसतन 12 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिल जाता है. ऐसे में लॉन्ग टाइम में आप इस स्कीम के जरिए बच्चों के लिए अच्छा अमाउंट जोड़ सकते हैं और उसे बच्चों की पढ़ाई या किसी जरूरी काम में लगा सकते हैं. अच्छी बात ये है कि एसआईपी में आप कभी भी अपनी क्षमता के अनुसार निवेश किए जाने वाले अमाउंट को बढ़ा भी सकते हैं. इससे आपका मुनाफा और ज्यादा होता है. अगर आप 500 रुपए महीने के हिसाब से इसमें निवेश करते हैं तो 15 साल बाद 12 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से आप 2,52,288 रुपए मैच्योरिटी अमाउंट के तौर पर ले सकते हैं. वहीं अगर 5 साल और निवेश जारी रखें यानी 20 साल तक निवेश करें तो 12 फीसदी के हिसाब से 4,99,574 रुपए यानी करीब 5 लाख रुपए इकट्ठे कर सकते हैं.