2019 में इन Fixed Deposits में लगाएं पैसे, मिलेगा 9.25% रिटर्न
अगर आप 2019 में ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको रिटर्न भी ज्यादा मिले और रिस्क भी कम हो तो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक बेहतर विकल्प साबित होगा.
अगर आप 2019 में ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको रिटर्न भी ज्यादा मिले और रिस्क भी कम हो तो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) एक बेहतर विकल्प साबित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सबसे अधिक निवेश फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में किया हुआ है. फिक्स्ड डिपॉजिट की पेशकश बैंक और कंपनियां दोनों करते हैं. कंपनियों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर आपको ज्यादा ब्याज मिलता है, हालांकि बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में इसमें जोखिम कुछ ज्यादा रहता है.
कंपनियां FD पर दे रही हैं 9.25% तक का ब्याज
कंपनियों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर अभी 5 साल के लिए 9.25 फीसदी तक का रिटर्न मिल रहा है. अगर आप 5 साल के लिए एफडी में पैसे लगाना चाहते हैं तो श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस उन्नति स्कीम और श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड की एफडी में अपना पैसा लगा सकते हैं. पांच साल की अवधि के लिए ये कंपनियां 9.25 फीसदी ब्याज ऑफर कर रही हैं. वरिष्ठ नागरिकों को इन्हीं FD पर 0.25 फीसदी ज्यादा यानी 9.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है.
ये हैं महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की FD की ब्याज दरें
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 5 साल की अवधि के लिए 8.45 फीसदी ब्याज ऑफर कर रही है. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पांच साल की अवधि के लिए 8.80 फीसदी ब्याज दे रही है. अगर आप सीनियर सिटिजेन हैं तो आपको 0.25 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा. नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं कि किन कंपनियों की एफडी की ब्याज दरें कितनी हैं और आप न्यूनतम कितनी राशि का निवेश कर सकते हैं.
कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने से पहले इन बातों पर करें गौर
बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा ब्याज की पेशकश करने वाले कंपनी फिक्स्ड डिपॉजिट में रिस्क ज्यादा होता है. इनमें निवेश करने से पहले आपको कंपनी की रेटिंग पर जरूर गौर करना चाहिए. रेटिंग आपको यह जानकारी देता है कि कंपनी में किया गया आपका निवेश कितना सुरक्षित है. आम तौर पर जिन कंपनियों की कोई रेटिंग नहीं होती या जिनकी रेटिंग निचले दर्जे की होती है, वे ज्यादा ब्याज की पेशकश करती हैं. अगर, आप बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा ब्याज कमाना चाहते हैं तो कंपनियों के फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करें, लेकिन रेटिंग देखकर.