महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई तरह की स्‍कीम्‍स चलाती है. ऐसी ही एक स्‍कीम है महिला सम्‍मान बचत प्रमाणपत्र (Mahila Samman Savings Certificate). ये एक डिपॉजिट स्‍कीम है, जिसे खासतौर से महिलाओं के लिए शुरू किया गया है. इस स्‍कीम पर 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज दिया जाता है. ये स्‍कीम 2 साल की है यानी इस स्‍कीम में अधिकतम दो साल के लिए ही पैसा जमा किया जा सकता है. आप भी अपनी पत्‍नी, बेटी या मां  से इस स्‍कीम में निवेश करवा सकते हैं और उन्‍हें बेहतर ब्‍याज दरों का फायदा दिला सकते हैं. लेकिन ध्‍यान रहे कि इस स्‍कीम में निवेश का मौका सिर्फ मार्च 2025 तक ही मिलेगा. 

₹32,000 ब्‍याज के लिए कितना करना होगा निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MSSC Calculator के हिसाब से देखें तो अगर आप इस स्‍कीम में घर की किसी महिला के नाम से ₹2,00,000 डिपॉजिट करते हैं तो 7.5% के हिसाब से 32,044 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. ऐसे में दो साल बाद मैच्‍योरिटी रकम 2,32,044 रुपए होगी. वहीं 1,50,000 रुपए निवेश करने पर दो साल बाद 1,74,033 रुपए मिलेंगे. ऐसे में 24,033 रुपए सिर्फ ब्‍याज के मिलेंगे. अगर 1,00,000 रुपए का निवेश करते हैं तो 7.5 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से मैच्‍योरिटी के समय 1,16,022 रुपए मिलेंगे और 50,000 रुपए निवेश करने पर दो साल में 8011 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और इस तरह मैच्‍योरिटी पर कुल 58,011 रुपए मिलेंगे. 

ऐसे खुलवाएं खाता

अगर आप भी अपने घर की किसी महिला के नाम से इस स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए उनका अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुलवाना होगा. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी. इसमें उम्र का कोई बंधन नहीं है, किसी भी उम्र की लड़की या महिला के नाम से इस स्‍कीम में निवेश किया जा सकता है.

एक साल बाद आंशिक निकासी की सुविधा

नियम के मुताबिक महिला सम्‍मान बचत प्रमाण पत्र योजना 2 साल में मैच्‍योर होती है, लेकिन आपको इसमें 1 साल पूरा होने के बाद आंशिक निकासी की सुविधा मिल जाती है. जरूरत पड़ने पर 1 साल बाद 40 फीसदी तक रकम निकासी कर सकते हैं. मान लीजिए कि आपने इस स्‍कीम में 2 लाख रुपए जमा किए हैं तो एक साल बाद 80 हजार रुपए की निकासी कर सकते हैं.