यहां सेविंग्स अकाउंट से भी ज्यादा मिलता है रिटर्न, फैसिलिटी भी नहीं हैं कम
अगर आप बैंकों के बचत खाते जैसी सुविधाओं के साथ बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो यहां लगाएं पैसे.
नई दिल्ली (मनीश कुमार मिश्र) : चाहे सैलरी हो या कहीं से अचानक मिले कुछ पैसे, हम शुरू से इन्हें बैंकों के सेविंग्स एकाउंट में रखते हैं. गिने-चुने कुछ बैंकों को छोड़ दें तो सेंविग्स बैंक एकाउंट पर हमें 4% का सालाना ब्याज मिलता है. अगर हम महंगाई दर से इसकी तुलना करें तो वास्तव में हम निगेटिव रिटर्न ही इस पर अर्जित करते हैं. मतलब अगर साल में 100 रुपये पर आपको 4 रुपये सेविंग्स एकाउंट से बतौर ब्याज मिलता है और महंगाई दर 5% है तो आपके इस रिटर्न का कोई महत्व नहीं रह गया. कितना अच्छा हो अगर आपको सारी सुविधाएं सेविंग्स एकाउंट जैसी मिले और रिटर्न भी ज्यादा हो. म्युचुअल फंडों के लिक्विड फंड्स आपको बेहतर रिटर्न के साथ ऐसी ही सुविधा उपलब्ध कराते हैं.
क्या हैं लिक्विड फंड
लिक्विड फंड म्यूचुअल फंडों के ही एक प्रकार हैं. ये गवर्नमेंट सिक्योरिटीज, सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट, ट्रेजरी बिल्स, कॉमर्शियल पेपर्स और दूसरे डेट इंस्टूमेंट्स में निवेश करते हैं जिनकी मैच्योरिटी 91 दिनों तक की होती है. ये फंड अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित होते हैं.
लिक्विड फंडों के लाभ
- इनकी कोई लॉक-इन अवधि नहीं होती.
- मतलब आप इंवेस्ट करने के दूसरे दिन भी पैसे निकाल सकते हैं.
- पैसे आपको उसी दिन मिल जाएंगे.
- आप एक हफ्ते के लिए भी अपने पैसों का निवेश यहां कर सकते हैं.
लिक्विड फंडों के एक साल के रिटर्न
(स्रोत: वैल्यूरिसर्च)
लिक्विडिटी का कोई झंझट नहीं
कुछ म्यूचुअल फंड कंपनियां तो निवेशकों को तत्काल पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. रिलायंस म्यूचुअल फंड (Reliance Capital Asset Management) लिक्विड फंडों से निकासी के लिए एनी टाइम मनी (ATM) कार्ड लॉन्च किया था. यह कार्ड HDFC Bank और VISA के साथ मिलकर लॉन्च किया गया था. रिलायंस म्यूचुअल फंड यह कार्ड रिलायंस लिक्विड फंड (ट्रेजरी प्लान और कैश प्लान) और रिलायंस मनी मैनेजर फंड के निवेशकों को दिया जाता है. सरकार द्वारा तय सीमा के अनुसार इस ATM कार्ड से पैसे निकाले जा सकते हैं या मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है. इससे नकद निकासी की अधिकतम सीमा आम तौर पर 50,000 रुपए प्रतिदिन है.
DSP BlackRock म्यूचुअल फंड ने DSP BlackRock मनी मैनेजर फंड से निकासी करने वाले निवेशकों के खाते में तत्काल पैसे भेजने की शुरुआत की है. DSP BlackRock म्यूचुअल फंड इसके लिए IMPS (इमेडिएट पेमेंट सर्विस) का इस्तेमाल करता है.