Money Guru: बढ़ती महंगाई और उसपर नियंत्रण पाने के लिए ब्याज दरों में लगातार बढ़ोतरी से दुनिया की कई सारी अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैं और नतीजतन एक ग्लोबल मंदी जैसे हालात बनते जा रहे हैं. क्योंकि मंदी का सीधा असर देश की इकोनॉमी पर पड़ता है. इससे शेयर बाजार सामात अन्य एसेट क्लास में निवेश प्रभावित होता है. ऐसे में आम निवेशकों के मन में सवाल होता है कि ऐसी स्थिति में सुरक्षा के लिहाज से कहां निवेश किया जाए. इस बारे में सही सलाह देने के लिए हमारे साथ फिनवाइज की फाउंडर प्रतिभा गिरीश और PersonalCFO.in के सीईओ सुशील जैन हैं.

मंदी में भी कमाई का मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय अर्थव्यवस्था पर मंदी का असर कम है. देश फंडामेंटल मजबूत हैं. हम निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था नहीं है क्योंकि हमारी घरेलू खपत मजबूत है. 

 

मंदी प्रूफ पोर्टफोलियो

एक्सपर्ट्स का मानना है कि लंबी अवधि में निवेश से इन्वेसटर्स को फायदा मिलेगा. अनिश्चित बाजार में निवेश के मौके होते हैं. जैसे कि गिरावट में ज्यादा यूनिट खरीदने का फायदा मिलता है. वहीं अच्छे स्टॉक सस्ते में मिलने के अवसर बन जाते हैं.

कैसे करें तैयारी?

  • कैश फ्लो प्लानिंग
  • लंबी अवधि के लक्ष्य पर बने रहें
  • एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें
  • पैसिव आय का जरिया बनाएं
  • हेल्थ इंश्योरेंस खरीदें
  • पोर्टफोलियो रिव्यू करें

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

महंगाई की मार में कहां निवेश करें?

  • हाइब्रिड फंड
  • रियल एस्टेट
  • गोल्ड

क्या न करें?

  • जल्दबाजी में निवेश के फैसले नहीं लें
  • SIP कभी नहीं रोकें
  • फिजूलखर्ची से बचें
  • बड़े अनसिक्योर्ड लोन लेने से बचें