Interest Rate on Small Savings Scheme: सरकार ने गुरुवार को खुशखबरी देते हुए स्माल सेंविग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अब लोगों को इन योजनाओं पर 0.30 फीसदी तक अधिक ब्याज मिलेगा. इन नए बदलावों के साथ लोगों तीन साल की साल की सावधि जमा पर मौजूदा 5.5 फीसदी के मुकाबले 5.8 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सरकार ने इन योजनाओं में 0.30 फीसदी तक का इजाफा किया है. इसके साथ ही किसान विकास पत्र और सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में भी लोगों को पहले के मुकाबले अधिक ब्याज मिलेगा.

इन स्कीम्स की ब्याज दरों में भी हुआ इजाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय के एक नोटिफिकेशन के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings scheme) में लोगों को अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान 7.4 फीसदी के बजाए 20 आधार अंकों की बढ़त के साथ 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगी. वहीं किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) में लोगों को 6.9 फीसदी के बजाए अब 7 फीसदी ब्याज मिलेगा.