क्या होता है No Claim Bonus, कब और कैसे मिलता है इसका फायदा? यहां जानिए सबकुछ
नो क्लेम बोनस पॉलिसी होल्डर के लिए एक रिवॉर्ड की तरह होता है. लेकिन इसका फायदा पॉलिसी होल्डर को सिर्फ तभी होता है, जब अपनी बीमा पॉलिसी के साथ में No Claim Bonus Protector एड ऑन करवाया हो.
आज के समय में हर कोई हेल्थ इंश्योरेंस करवाता है या फिर गाड़ी इस्तेमाल करता है तो गाड़ी का भी बीमा करवाता है. अगर आपने सालभर में एक बार भी इंश्योरेंस क्लेम नहीं किया तो बीमा कंपनी आपको अगली पॉलिसी लेते समय छूट देती है. इससे आपको अगली बीमा पॉलिसी के लिए कम कीमत (Premium) चुकाना पड़ता है. इसे ही नो क्लेम बोनस (No Claim Bonus) कहा जाता है. नो क्लेम बोनस पॉलिसी होल्डर के लिए एक रिवॉर्ड की तरह होता है. लेकिन इसका फायदा पॉलिसी होल्डर को सिर्फ तभी होता है, जब अपनी बीमा पॉलिसी के साथ में No Claim Bonus Protector एड ऑन करवाया हो.
उदाहरण से समझिए
मान लीजिए कि आपने साल 2022 में अपनी गाड़ी का इंश्योरेंस करवाया और साथ में No Claim Bonus Protector एड ऑन करवाया है. ऐसे में किसी तरह की टूट-फूट के लिए सालभर तक कोई क्लेम नहीं किया. इसके बाद जब आप 2022 में फिर से इंश्योरेंस करवाएंगे तो आपको बीमा के लिए कम पैसे चुकाने होंगे. अगर दूसरे साल भी बीमा करवाने के बाद उसे क्लेम नहीं करते तो अगली पॉलिसी की छूट और ज्यादा होगी. यानी बिना क्लेम का समय जितना ज्यादा होगा, छूट भी उतनी ही ज्यादा होगी.
किस हिसाब से मिलती है छूट
नो क्लेम बोनस का लाभ आपको तब मिलता है जब आप अगले साल फिर से पॉलिसी को रिन्यू करवाते हैं. ऐसे में आपको बीमा कंपनी 5 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक की छूट दे सकती है. जैसे मान लीजिए कोई कंपनी आपको नो क्लेम बोनस के तौर पर सालभर क्लेम न करने पर 20 प्रतिशत और दो साल क्लेम न करने पर 25 प्रतिशत की छूट दे रही है. आपकी कार की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है और आपने 16000 रुपए देकर इसका बीमा करवाया. आपने सालभर तक कोई क्लेम नहीं किया. इसके बाद जब आप अगली साल इस इंश्योरेंस को रिन्यू करवाएंगे तो आपको 20 प्रतिशत के हिसाब से 3200 रुपए कम देने होंगे. यानी आपको नए इंश्योरेंस के लिए 16 हजार की बजाय कुल 12800 रुपए देने होंगे. वहीं अगर दो साल तक क्लेम नहीं किया तो 25 प्रतिशत के हिसाब से सिर्फ 12 हजार रुपए देकर ही इंश्योरेंस रिन्यू हो जाएगा.
इस बात का रहे खयाल
- No Claim Bonus Protector या नो क्लेम बोनस प्रोटेक्शन कवर एक तरह की सहायक बीमा पॉलिसी होती है. इसे Comprehensive Insurance के साथ, सहायक बीमा सुरक्षा के रूप में खरीदा जा सकता है.
- कभी भी अगर कोई Claim किया जाता है, तो No Claim Bonus, उसके आगे की पॉलिसी अवधि के लिए खत्म हो जाता है. लेकिन, आगे के साल में अगर आपने कोई claim नहीं किया तो उसके बाद की अवधि में फिर से No Claim Bonus का फायदा ले सकते हैं.
- No Claim Bonus का फायदा लेने के लिए आपको पॉलिसी समाप्त होने के बाद एक निश्चित समय के अंदर उसे रिन्यू करवाना होता है. उस अवधि में अगर रिन्यू नहीं करवाया, तो भी आपको पिछली पॉलिसी के आधार पर No Claim Bonus का फायदा नहीं मिल सकेगा.
- बीमा रिन्यू कराते वक्त अगर आप बीमा कंपनी बदलते हैं तो भी No Claim Bonus सुविधा का लाभ आपको मिलेगा. लेकिन इसके लिए आपको प्रमाण प्रस्तुत करना होगा कि आपने खत्म हो रही पॉलिसी पर कोई दावा दर्ज नहीं कराया है.