जीवन में कब किसके सामने मुश्किल हालात आ जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता. कोरोना काल में ऐसा कई परिवारों के साथ हुआ, जहां परिवार के मुखिया के चले जाने से कई परिवार तबाह हो गए. इसलिए अपने बाद भी परिवार को सु‍रक्षा का इंतजाम जरूर करना चाहिए और इसीलिए लोग जीवन बीमा पॉलिसी लेते हैं ताकि अगर पॉलिसी धारक की मृत्‍यु हो जाए तो उसके परिवार को आर्थिक मदद मिल सके. लेकिन कई बार लाइफ इंश्‍योरेंस पॉलिसी को खरीदते समय कुछ ऐसी गलतियां हो जाती हैं, जिनसे बाद में नुकसान उठाना पड़ता है. अगर आप भी Life Insurance Policy खरीदने जा रहे हैं, तो इन गलतियों को न करें.

समय से पॉलिसी टर्म न लेना

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तमाम लोग इस तरह के पॉलिसी टर्म को बहुत सीरियसली नहीं लेते और इसे टालते रहते हैं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि जिंदगी इतनी रिस्‍की भी नहीं. लेकिन अगर आप भी ये सोचते हैं तो आप गलत हैं, क्‍योंकि लाइफ का कोई भरोसा नहीं होता है. इसके अलावा आप लाइफ इंश्‍योरेंस को खरीदने में जितनी देरी करते हैं, आपका प्रीमियम भी उतना महंगा होता जाता है. इसलिए प्रीमियम को जितना जल्‍दी लें, उतना अच्‍छा है.

जानकारी छिपाना

लाइफ इंश्‍योरेंस लेते समय जानकारी छिपाना भी गलत होता है क्‍योंकि इससे क्‍लेम रिजेक्‍ट भी हो सकता है. अगर आपको कोई बीमारी है, कोई फैमिली मेडिकल हिस्ट्री है या स्‍मोकिंग वगैरह की लत है, तो इसके बारे में जरूर बताएं. ताकि आपके न रहने पर आपके परिवार को मुश्किल न झेलनी पड़े.

छोटी अवधि की पॉलिसी लेना

कई बार लोग कम प्रीमियम के चक्‍कर में छोटी अवधि की पॉलिसी खरीद लेते हैं. ये भी ठीक नहीं है. आपको त‍ब तक की पॉलिसी लेनी चाहिए, जब तक आप अपने परिवार को फाइनेंशियली पूरी तरह से सिक्‍योर नहीं कर देते और बच्‍चों की पढ़ाई, शादी आदि से निवृत्‍त नहीं हो जाते. ताकि अगर इन जिम्‍मेदारियों के बीच आपको कुछ होता है, तो परिवार चुनौतियों से निपट सके. 

परिवार को न बताना

तमाम लोग अपनी इन बातों को परिवार को नहीं बताते हैं. लेकिन आपने परिवार की सुरक्षा के लिए जो भी इंश्‍योरेंस वगैरह करवाया है, उसकी जानकारी हमेशा परिवार को दें. ताकि मुश्किल समय में वो आपकी पॉलिसी के लिए क्‍लेम कर सकें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नॉमिनेशन अपडेशन

कई बार लोन पॉलिसी लेते समय नॉमिनी का नाम नहीं जोड़ते या ये सोच लेते हैं कि बाद में जोड़ लेंगे. लेकिन ये बहुत बड़ी गलती है.  आवेदन के साथ ही नॉमिनेशन कर देना चाहिए, ताकि बाद में कोई समस्‍या न हो. अगर आप बाद में नॉमिनेशन को अपडेट करना चाहें, तो कर सकते हैं.