लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) भारत में एक ऐसा नाम है, जिसका कस्टमर देश के हर घर में है. आज भी अपने देश में जब कोई मिडिल क्लास अपने लिए इंश्योरेंस खरीदने का विचार करता है तो उसकी पहली पसंद LIC होती है. कस्टमर सर्विस को बेहतर करने के लिए कंपनी पिछले 66 सालों से लगातार प्रयास कर रही है. बदलते दौर में LIC की ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं. कस्टमर्स घर बैठे मोबाइल पर इन तमाम सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं. चाहे प्रीमियम जमा करना हो, लोन की ईएमआई जमा करनी हो, PAN कार्ड का रजिस्ट्रेशन करना हो या फिर मोड ऑफ पेमेंट चेंज करना हो. ये तमाम सुविधाएं उसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं.

बिना रजिस्ट्रेशन के भी कई सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LIC की तमाम ऑनलाइन तमाम सुविधाओं को तीन अलग-अलग कैटिगरी में बांटा जा सकता है.  जब आप LIC की वेबसाइट पर जात हैं तो रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाता है. बिना रजिस्ट्रेशन के भी लिमिटेड ऑनलाइन सुविधाएं हैं. मसलन, ऑनलाइन रीन्यूअल प्रीमियम जमा कर सकते हैं. डायरेक्ट पे ऑप्शन की मदद से लोन की EMI जमा कर सकते हैं. इसके अलावा PAN कार्ड रजिस्ट्रेशन की सुविधा है. ऐड्रेस मे भी बदलाव कर सकते हैं और ENACH रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकता है.

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद क्या सर्विसेज उपलब्ध हैं?

अगर LIC की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करते हैं तो यह तीन स्टेप्स में पूरा होगा. इसके बाद पॉलिसी स्टेटस देख सकते हैं.  रिवाइवल कोटेशन मिल जाएगा. प्रीमियम जमा करने के बाद प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट निकल जाएगा. रजिस्ट्रेशन करने के लिए पॉलिसी नंबर और बेसिक प्रीमियम अमाउंट (बिना टैक्स के) की जानकारी नोट कर लें. पॉलिसी के मुताबिक,  डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी की जानकारी मांगी जाती है.

वेरीफाइड कस्टमर्स को मिलेगी प्रीमियम सर्विसेज

अगर LIC की वेबसाइट पर आपकी आइडेंटिटी वेरीफाइड हो जाती है तो कुछ एडिशनल सर्विसेज भी मिलती है जो प्रीमियम कैटिगरी के अंतर्गत आता है. प्रीमियम सर्विसेज के अंतर्गत ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ब्रांच विजिट करने की जरूरत नहीं होगी. ULIP प्लान को बदलने की सुविधा मिलेगी. मोड ऑफ पेमेंट को बदला जा सकता है.  EDMS इमेज और क्लेम हिस्ट्री भी देखा जा सकता है. प्रीमियम सर्विस के लिए LIC की वेबसाइट पर एक अलग से फॉर्म उपलब्ध है जिसे डाउनलोड करें. पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी और डाउनलोड फॉर्म को भरकर ऑनलाइन जमा कर दें. आपकी आईडी वेरिफाडड हो जाएगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें