LIC Jeevan Azad Plan: गारंटीड रिटर्न, टैक्स में छूट के साथ डेथ बेनिफिट्स, जानिए LIC का ये खास प्लान
जनवरी 2023 में LIC की ओर से Jeevan Azad Plan को लॉन्च किया गया, जिसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. यहां जानिए इस प्लान की खासियत.
गारंटीड रिटर्न, टैक्स में छूट के साथ डेथ बेनिफिट्स, जानिए LIC का ये खास प्लान
गारंटीड रिटर्न, टैक्स में छूट के साथ डेथ बेनिफिट्स, जानिए LIC का ये खास प्लान
जब भी लोग निवेश के तमाम ऑप्शंस तलाशते हैं, तो दिमाग में कहीं न कहीं देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का नाम भी जरूर होता है. LIC पर आज भी लोगों का काफी भरोसा है क्योंकि इसकी पॉलिसीज में लोगों को गारंटीड रिटर्न का यकीन तो होता ही है, साथ ही बीमित व्यक्ति के न रहने पर परिवार को डेथ बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. ग्राहकों की जरूरत का ध्यान रखते हुए एलआईसी समय-समय पर कई पॉलिसी लॉन्च करती रहती है. जनवरी 2023 में LIC की ओर से Jeevan Azad Plan को लॉन्च किया गया, जिसे लोगों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है. खुद LIC के अध्यक्ष एम आर कुमार ने वर्चुअल प्रेस मीटिंग के दौरान इसकी जानकारी दी है. यहां जानिए इस प्लान की खासियत.
माइनस 8 साल की अवधि तक करना होगा भुगतान
LIC का जीवन आजाद प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडीविजुअल सेविंग एंडोमेंट प्लान है. इसमें निवेशक को मिलने वाली मैच्योरिटी और डेथ क्लेम पहले से निश्चित है. प्रीमियम का भुगतान माइनस 8 साल की अवधि तक करना होता है यानी आपने जितने साल की पॉलिसी ली है, उससे 8 साल कम समय तक आपको प्रीमियम भरना होगा. मान लीजिए कि आपने ये प्लान 15 सालों के लिए लिया तो 15 में से 8 साल घटाने पर 7 आएगा यानी आपको 7 साल तक प्रीमियम भरना होगा और 20 साल के लिए पॉलिसी खरीदने पर 12 सालों तक प्रीमियम देना होगा. प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का विकल्प दिया जाता है.
उम्र सीमा 3 महीने से 50 साल तक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर एकमुश्त राशि का भुगतान करने का गारंटी दी जाती है. इसमें मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपए और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपए है. एलआईसी का ये खास प्लान 15 से 20 साल तक की अवधि के लिए खरीदा जा सकता है. अवधि के हिसाब से उम्र सीमा अलग-अलग है. 18, 19 और 20 साल तक के प्लान को तीन महीने के बच्चे के लिए भी खरीदा जा सकता है और इसके लिए अधिकतम उम्रसीमा 50 साल है. वहीं 17 साल के प्लान को 1 साल की उम्र से 50 साल तक, 16 साल के प्लान को 2 साल की उम्र से 50 साल तक के लोग और 15 साल के प्लान को 3 साल की उम्र से लेकर 50 साल तक के लोग खरीद सकते हैं.
डेथ बेनिफिट और टैक्स में छूट का लाभ
डेथ बेनिफिट की बात करें तो ये बेसिक सम एश्योर्ड से अधिक या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना तक दिया जाता है. ये मृत्यु की तिथि तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का कम से कम 105% होता है. इसके अलावा प्लान में टैक्स बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं. भुगतान किए गए प्रीमियम को 80 सी के तहत आयकर से छूट दी गई है, इसके अलावा 10 (10 डी) के तहत मैच्योरिटी पर मिलने वाली राशि टैक्स फ्री है. पॉलिसी के प्रीमियम के दो वर्षों के भुगतान के बाद इसमें पॉलिसी को सरेंडर करने और इस पर लोन लेने की सुविधा भी मिल जाती है.
03:12 PM IST