LIC में फंसे Unclaimed Amount को निकालना चाहते हैं, तो स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें ये टिप्स
कुछ साल पॉलिसी चलाने के बाद आप प्रीमियम नहीं भर पाए हैं और जमा किया पैसा आप लेना चाहते हैं या फिर पॉलिसीधारक की अचानक मृत्यु हो जाने पर आप पॉलिसी का क्लेम नहीं कर पाए हैं. इस तरह की किसी भी स्थिति में फंसे हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की है.
भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India-LIC) ग्राहकों को इंश्योरेंस पॉलिसी मुहैया कराती है. LIC की ज्यादातर पॉलिसी लंबे समय के लिए होती हैं. ऐसे में कई बार पॉलिसीधारक पॉलिसी के बारे में भूल जाते हैं कि उनका इसमें कितना पैसा बनेगा. इसके अलावा कई बार कोई क्लेम फंस जाता है या कुछ साल पॉलिसी चलाने के बाद आप प्रीमियम नहीं भर पाए हैं और जमा किया पैसा आप लेना चाहते हैं या फिर पॉलिसीधारक की अचानक मृत्यु हो जाने पर आप पॉलिसी का क्लेम नहीं कर पाए हैं और जानना चाहते हैं कि कितना पैसा बकाया है.
इस तरह की किसी भी स्थिति में अगर आप भी फंसे हैं, तो ये खबर आपके लिए काम की है. यहां हम आपको बताएंगे वो तरीका जिससे आप ये आसानी से पता कर सकते हैं कि एलआईसी में आपकी कितना Unclaimed Amount फंसा हुआ है. इसे कैसे क्लेम करके अपने अकाउंट में ट्रांसफर किया जाए. यहां जानिए इसके बारे में.
https://customer.onlinelic.in/LICEPS/portlets/visitor/unclaimedPolicyDues/UnclaimedPolicyDuesController.jpf पर जाकर भी बकाया राशि को चेक कर सकते हैं.
ऐसे क्लेम करें पैसा
अगर आपको चेक करने पर बकाया राशि दिखती है तो आपको इसे क्लेम करने के लिए एलआईसी के ऑफिस में संपर्क करना होगा. इसके लिए आप पहले आवेदन करेंगे और इसी के साथ आपको केवाईसी देना होगा और मांगे गए दस्तावेज भी जमा कराने होंगे. इसे जमा करने के बाद एलआईसी की ओर से बकाया राशि के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और कुछ दिनों में आपका पैसा पॉलिसी से जुड़े बैंक खाते में आ जाएगा.