आज के समय में अपने भविष्‍य को सुरक्षित करने के साथ परिवार की सुरक्षा की चिंता करना भी जरूरी है. कोविड के समय ने लोगों को ये अच्‍छी तरह से समझा दिया है कि मुश्किल कभी भी किसी पर भी आ सकती है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) लोगों को ऐसा विकल्‍प देती है, जिसके जरिए बंपर रिटर्न के साथ परिवार को भी सुरक्षा कवर दिया जा सकता है. अगर आप भी निवेश के ऐसे ही किसी प्‍लान की तलाश में हैं, तो आपको एक बार धनवर्षा पॉलिसी 866  (Dhan Varsha Policy) के बारे में जरूर जानना चाहिए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धनवर्षा पॉलिसी 866

धन वर्षा प्‍लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो ग्राहकों को सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग भी ऑफर करती है. यानी इस पॉलिसी के जरिए मैच्‍योरिटी पर बंपर रिटर्न तो मिलता ही है, साथ ही अगर पॉलिसी अवधि के दौरान अगर बीमित व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हो जाए तो उस स्थिति में से परिवार को आर्थिक मदद भी मिलती है.

10 गुना तक का रिस्‍क कवर

इस प्‍लान के तहत आपको एक सिंगल प्रीमियम देने की जरूरत होती है. इसमें आपको दो ऑप्‍शन दिए जाते हैं. पहले ऑप्‍शन को चुनने पर प्रीमियम के 1.25 गुना मृत्यु लाभ गारंटीड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा, वहीं दूसरा विकल्‍प चुनने पर 10 गुना मृत्यु लाभ गारंटीड एडीशन बोनस के साथ परिवार को मिलेगा. अगर आपने 10 लाख रुपए का प्रीमियम खरीदा है और पहला विकल्‍प चुना है तो परिवार को 12.5 लाख रुपए गारंटीड बोनस के साथ मिलेंगे और अगर आपने दूसरा विकल्‍प चुना है तो मृत्‍यु के बाद फैमिली को 1 करोड़ रुपए गारंटीड बोनस के साथ मिलेंगे. गारंटीड बोनस आपके चुने हुए ऑप्शन और टर्म दोनों के आधार पर बनेगा.

मैच्‍योरिटी बेनिफिट्स

मैच्योरिटी की तारीख तक अगर बीमाधारक जीवत रहता है, तो उसे बेसिक सम एश्योर्ड के साथ गारंटीड एडिशंस मिलता है. गारंटीड एडिशंस हर पॉलिसी वर्ष के आखिर में जमा होता है. इसमें आपको दो टर्म ऑफर किए जाएंगे, एक 10 वर्ष के लिए और दूसरा 15 वर्ष के लिए. इन दोनों विकल्पों में निवेश करने की अधिकतम आयु अलग-अलग है.

ये है आयुसीमा

अगर आप 15 साल की अवधि चुनते हैं, तो बीमा खरीदने की न्‍यूनतम आयु सीमा 3 साल और अधिकतम 60 साल है और दूसरे विकल्‍प में न्‍यूनतम आयु सीमा 8 साल और अधिकतम 40 साल है. एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी में ग्राहकों को लोन और सरेंडर की सुविधा भी मिलती है. अधिक जानकारी के लिए licindia.in/ वेबसाइट पर विजिट करें.