LIC ने धनवर्षा प्लान पर दिया बड़ा अपडेट, आप भी हैं निवेशक तो आपके लिए है बहुत जरूरी
अगर आप धनवर्षा प्लान के तहत 15 साल की अवधि चुनते हैं, तो बीमा खरीदने की कम से कम आयु सीमा 3 साल और अधिकतम 60 साल है. वहीं दूसरे विकल्प में न्यूनतम आयु सीमा 8 साल और अधिकतम 40 साल है.
LIC Dhan Varsha Plan: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने निवेशकों के लिए बड़ा अपडेट दिया है. दिसंबर तिमाही के नतीजों के साथ कंपनी ने कहा धनवर्षा स्कीम को लेकर कहा कि इस बंद किया जाएगा. LIC के चेयरमैन एम आर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इसे बंद करेंगे. बता दें कि इस स्कीम के तहत धन वर्षा प्लान एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, सेविंग, सिंगल प्रीमियम जीवन बीमा पॉलिसी है, जो ग्राहकों को सुरक्षा के साथ-साथ सेविंग भी ऑफर करती है.
धनवर्षा पॉलिसी होगी बंद?
LIC चेयरमैन ने कहा कि धनवर्षा स्कीम को 31 मार्च से बंद कर देंगे. धनवर्षा पॉलिसी 866 के तहत मैच्योरिटी पर बंपर रिटर्न के साथ कई और बेनिफिट्स मिलते हैं. अगर पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की असामयिक मृत्यु हो जाए तो उस स्थिति में से परिवार को आर्थिक मदद भी मिलती है.
LIC पॉलिसी पर मिलता है दो विकल्प
जीवन बीमा निगम के इस प्लान के तहत एक सिंगल प्रीमियम देने की जरूरत होती है. इसमें भी आपको दो विकल्प दिए जाते हैं. पहला ऑप्शन चुनने पर प्रीमियम के 1.25 गुना मृत्यु लाभ गारंटीड एडीशन बोनस के साथ मिलेगा, जबकि दूसरा विकल्प चुनने पर 10 गुना मृत्यु लाभ गारंटीड एडीशन बोनस के साथ परिवार को मिलेगा. इस प्लान के तहत गारंटीड बोनस चुने हुए विकल्प और टर्म दोनों के आधार पर बनेगा.
धनवर्षा प्लान के आयुसीमा
अगर आप धनवर्षा प्लान के तहत 15 साल की अवधि चुनते हैं, तो बीमा खरीदने की कम से कम आयु सीमा 3 साल और अधिकतम 60 साल है. वहीं दूसरे विकल्प में न्यूनतम आयु सीमा 8 साल और अधिकतम 40 साल है. LIC की धन वर्षा पॉलिसी में ग्राहकों को लोन और सरेंडर की सुविधा भी मिलती है. धनवर्षा पॉलिसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए licindia.in/ वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें