Diwali checklist: रोशनी का त्‍योहार दिवाली उन त्‍योहारों में से एक है, जिसका देश में सबसे ज्‍यादा इंतजार रहता है. दिवाली से नए संवत की शुरुआत होती है. इस बार दिवाली का जोश बाजार दिख रहा है. लोग अपनी शॉपिंग विशलिस्‍ट के हिसाब से जमकर ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी कर रहे हैं. अगर आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो दिवाली इसकी शुरुआत का भी अच्‍छा समय है. दिवाली में विशलिस्‍ट के हिसाब से शॉपिंग के साथ-साथ कुछ जरूरी चेकलिस्‍ट भी रखनी चाहिए. जैसेकि, निवेश करने में केवल समझदारी ही नहीं चाहिए, बल्कि सही इंश्‍योरेंस कवर से उसे सेक्‍योर करना भी जरूरी है. जिससेकि इमरजेंसी के समय में फाइनेंशियल प्रोटेक्‍शन मिल सके. 

कॉम्प्रिहेंसिव मोटर पॉलिसी है जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI जनरल इंश्योरेन्सी के हेड (अंडरराइटिंग) पंकज वर्मा का कहना है, अगर आप नई कार आने की खुशी मना रहे हैं, तो उसे एक कॉम्प्रिहेंसिव मोटर पॉलिसी से सेक्‍योर करना जरूरी है. नियमों के मुताबिक, थर्ड-पार्टी लॉयबिलिटी इंश्‍योरेंस पॉलिसी जरूरी है. लेकिन, कॉम्प्रिहेंसिव पॉलिसीज लेने का बेनेफिट यह है कि गाड़ी के गुम होने या क्षतिग्रस्त होने पर इसमें कवर मिलता है. इसमें कई सारे ऑप्‍शनल कवर भी होते हैं, जैसेकि रोडसाइड असिस्टेन्स, रिटर्न टू इनवॉइस, की रिप्लेसमेंट. इस तरह, कॉम्प्रिहेंसिव कवरेज आपके गाड़ी की पूरी सेफ्टी सुनिश्चित करेगा. 

होम इंश्‍योरेंस है जरूरी

पंकज वर्मा कहते हैं, घर खरीदना हर किसी के जीवन का एक अहम फैसला होता है. लोग अपनी पूरी लाइफ की सेविंग्‍स का एक बड़ा हिस्सा निवेश करते हैं या EMI देते हैं. ऐसे में किसी हादसे के चलते घर को नुकसान पहुंचने से बड़ा झटका लगता है. इसमें आर्थिक नुकसान भी तगड़ा होता है. इसलिए कॉम्प्रिहेंसिव और पर्याप्‍त सेफ्टी होम इंश्‍योरेंस जरूरी लेना चाहिए. इससे घर को बाढ़, आग और इससे जुड़ी आपदाओं से पूरी सेफ्टी मिलती है. इसके अलावा, फ्लैक्सिबल होम पैकेज पॉलिसी का भी ऑप्‍शन है, जिसमें इलेक्ट्रिकल या मेकैनिकल इक्विपमेंट का फूटना, चोरी और घर टूटना के रिस्‍क कवर होते हैं.