बारिश के चलते जल जमाव और बाढ़ की खबरें आपने देखी होंगी. इससे जान और माल दोनों तरह के खतरे होते हैं. बाढ़ जैसे हालात से पानी काफी भर जाता है. बारिश का पानी आपकी कार में भी घुस सकता है. इससे कार के इंटीरियर और मैकेनिकल कंपोनेंट्स को नुकसान पहुंचा सकता है. कई बार तो नुकसान इतना ज्यादा हो जाता है कि इसे ठीक करने के लिए भारी रकम लग जाती है. बारिश के सीजन में तूफान के चलते पेड़ भी गाड़ी जाते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसून के सीजन में अगर ऐसी समस्या सामने आ जाए तो क्या इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम देती हैं? तो इसका जवाब है हां,  इंश्योरेंस कंपनियां बाढ़ या फिर अन्य प्राकृतिक आपदाओं में नुकासन के लिए भी क्लेम देती हैं. लेकिन इसके आपको मोटर इंश्योरेंस लेते समय अपने एजेंट से खुलकर बात करनी चाहिए. एजेंट से साफ कर लेना चाहिए कि इंश्योरेंस में क्या कवर होगा और क्या नहीं. साथ ही आप एक्स्ट्रा प्रीमियम देकर भी कुछ शर्तों को और जुड़वा सकते हैं. 

कंप्रिहेंसिव पॉलिसी में कवर होता है प्राकृतिक आपदाएं

कार इंश्योरेंस में कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. पॉलिसी में कार को हुए नुकसान और थर्ड पार्टी की कोई भी देनदारी कवर होती है. पॉलिसी के जरिए आपको वित्तीय जोखिम कम करने में मदद मिलती है. कंप्रिहेंसिव पॉलिसी में कार एक्सीडेंट, कार चोरी, प्राकृतिक आपदाएं आदि कवर होती हैं. 

कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी के फायदे

बता दें कि कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी ही एकमात्र पॉलिसी है, जिसमें आपको खराब मौसम के कारण गाड़ी को हुए नुकसान को दुरुस्त करने या इसे रिप्लेस करने का कवर मिलता है. हालांकि, यह पॉलिसी वैकल्पिक है. लेकिन अगर आप गाड़ी फाइनेंस कराते हैं तो बैंक आपको इसे खरीदने के लिए कह सकता है.