Budget 2023 Expectations: कुछ दिनों में आम बजट (Union Budget for 2023–24) पेश होने वाला है. उसके पहले हर सेक्टर से उम्मीदें और आशाएं निकलकर बाहर आ रही हैं कि इस बजट से उन्हें क्या (Budget Expectations) चाहिए. इंश्योरेंस सेक्टर देश के कुछ बड़े बाजारों में से एक है, इंश्योरेंस कंपनियों के साथ-साथ इससे आम आदमी का भी फायदा जुड़ा है, ऐसे में इस सेक्टर की उम्मीदें दोगुनी हो जाती हैं. इस बार इंश्योरेंस सेक्टर को क्या चाहिए, इसे लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है, आइए जानते हैं.

इंश्योरेंस सेक्टर को बजट से क्या चाहिए?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bajaj Allianz General Insurance के MD और CEO तपन सिंघल ने सेक्टर की उम्मीदों पर कहा कि "सभी राज्यों में Universal Healthcare for all लागू होना चाहिए. इससे देश की GDP में 1.2% इज़ाफ़ा होगा. गंभीर नुकसान को कवर करने वाले Parametric insurance को बढ़ावा देना चाहिए." उन्होंने कहा कि डाटा का सही इस्तेमाल होना चाहिए. रोड एक्सीडेंट के वक्त डाटा के इस्तेमाल से क्लेम आसान होगा.5G के इस्तेमाल से इंश्योरेंस की पहुंच बढ़नी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Insurance Policy लेकर फंस गए हैं? पॉलिसी पसंद नहीं तो क्या करना चाहिए? जानें आपके पास क्या है विकल्प

इंश्योरेंस लेने वालों को कैसे पहुंचे फायदा?

इंश्योरेंस लेने वाले एक आम आदमी के लिए बजट में क्या बदलाव किए जा सकते हैं, इसपर सिंघल ने कहा कि सबसे पहले तो पेंशन के दायरे में टैक्स छूट बढ़नी चाहिए. वहीं, ULIP प्लान्स का दायरा 80c के तहत बढ़ता है तो इंश्योरेंस का दायरा बढ़ेगा. 1% इंश्योरेंस का दायरा बढ़ता है तो 12% टैक्सपेयर बढ़ते हैं. इसके अलावा, CSR यानी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत यह अनिवार्य हो कि हर इंप्लॉयर, इंप्लॉई का इंश्योरेंस करे और इम्पलॉयर को टैक्स बेनेफिट मिले. उन्होंने ऑटो इंश्योरेंस पर कहा कि देश में 40-50% ऐसे व्हीकल्स हैं, जो इंश्योर्ड नहीं हैं. लोगों को  इंश्योरेंस रिमाइंडर के लिए नोटिफिकेशन मिलना चाहिए.

Budget 2023 Expectation LIVE Updates: 5 लाख तक इनकम टैक्स फ्री! वित्त मंत्री देंगी तोहफा? जानें क्या हो सकते हैं ऐलान

80C की लिमिट बढ़ाने की उम्मीदें (80C Rebate Limit)

फाइनेंशियल एडवाइजर दीप्ति भार्गव ने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में सबसे बड़ी उम्मीद तो यही है कि सरकार सेक्शन 80C में रिबेट की लिमिट बढ़ाए. 1.5 लाख की लिमिट को 3 लाख करने से लोगों को काफी राहत मिलेगी और दूसरा हाउसिंग लोन पर भी अगर रिबेट बढ़ जाती है तो उसमें भी फायदा मिलेगा. पहले जो मैच्योरिटी अमाउंट होता था, वो 10 (10D) में टैक्स फ्री होती थी, लेकिन अब कुछ पॉलिसीज़ में 10 (10d) के तहत यह अमाउंट टैक्सेबल होता है, तो सरकार अगर इसपर भी रिबेट दे दे तो वो भी बहुत अच्छा रहेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें