बीमा ग्राहकों को नए साल में मिलेगी यह सुविधा, इरडा की पहल से मिलेगी बड़ी राहत
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) ने कहा है कि बीमा पॉलिसी के ग्राहकों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला दिया गया है.
नए साल में बीमा कंपनियां आपको एक नई सुविधा देंगी. आगामी नए साल में 1 जनवरी से अब बीमा कंपनियां आपके प्रीमियम के जमा होने की सूचना आपको एसएमएस से देंगी. यह सुविधा बीमा नियामक संस्था इरडा के नए निर्देश के बाद आम ग्राहक को मिलने वाली है. नए साल में सभी बीमा कंपनियों को इस नियम का पालन करना होगा.
इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (इरडा) ने कहा है कि बीमा पॉलिसी के ग्राहकों के हितों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला दिया गया है. इरडा ने अपने आदेश में कहा है कि जिन पॉलिसीधारकों का मोबाइल नंबर बीमा कंपनी के पास उपलब्ध है, उन्हें प्रीमियम की रकम मिलने की जानकारी तुरंत बीमा कंपनी की ओर से उसके मोबाइल फोन पर एसएमएस के रूप में दी जाएगी.
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, बीमा कंपनियां ऑटोमेटिक एसएमएस जेनरेशन सिस्टम की मदद से अपने पॉलिसीधारकों को यह SMS भेजेंगी. इसी तरह जब बीमा पॉलिसी के नए ग्राहक कंपनी से जुड़ेंगे तो बीमा कंपनियां उनसे सही मोबाइल नंबर दर्ज कराएंगी और फिर प्रीमियम जमा होने की जानकारी उसे एसएमएस के माध्यम से भेज दी जाएंगी.
पुराने ग्राहकों से निवेदन किया गया है कि अगर आपका मोबाइल नंबर अभी तक रजिस्टर्ड नहीं है तो इसे करा लें. बीमा नियामक ने कहा कि बीमा कंपनियों को अपने पॉलिसीधारकों को यह जानकारी देने के लिए सिस्टम अपडेट करना होगा और प्रक्रिया का इस्तेमाल करना होगा.