कमाई का मौका! इंदौर म्युनिसिपल बॉन्ड में निवेश कर 9 वर्षों तक पाएं रेगुलर इनकम, जानिए सभी जरूरी बातें
IMC Green Bonds: इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (IMC) का ग्रीन बॉन्ड इश्यू निवेश के लिए 10 फरवरी, 2023 को खुल गया है. इसमें निवेशक 14 फरवरी, 2023 तक निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश कर निवेशक 9 वर्षों तक रेगुलर इनकम पा सकते हैं.
इसमें निवेशक 14 फरवरी, 2023 तक निवेश कर सकते हैं. (File Photo)
इसमें निवेशक 14 फरवरी, 2023 तक निवेश कर सकते हैं. (File Photo)
IMC Green Bonds: म्यूनिसिपल बॉन्ड में निवेश का नया मौका है. इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (IMC) का ग्रीन बॉन्ड इश्यू निवेश के लिए 10 फरवरी, 2023 को खुल गया है. इसमें निवेशक 14 फरवरी, 2023 तक निवेश कर सकते हैं. इसमें निवेश कर निवेशक 9 वर्षों तक रेगुलर इनकम पा सकते हैं. IMC ने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट को फंड करने के लिए 244 करोड़ रुपये का देश का पहला पब्लिक इश्यू म्युनिसिपल बॉन्ड्स जारी किया है. आपको बता दें कि ग्रीन बॉन्ड किसी भी इकाई, सरकारी समूहों या गठबंधनों और कॉरपोरेट्स द्वारा जारी किया गया बॉन्ड होता है, जिनका उद्देश्य बॉन्ड्स से जुटाई गई रकम को पर्यावरण के लिहाज से तय किए गए प्रोजेक्ट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
क्या होता है Municipal Bonds और कौन कर सकता है जारी?
म्युनिसिपल बॉन्ड शहरी नगर निगम द्वारा जारी किए जाते है. इससे शहर में विकास काम को जारी रखने के लिए फंड की जरूरत पूरी की जाती है. इस तरह से बॉन्ड जारी कर म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन रकम जुटाते हैं और उसे शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम पर खर्च करते हैं. मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के मुताबिक, सिर्फ वही म्युनिसिपल कॉरपोरेशन ऐसे बॉन्ड जारी कर सकते हैं, जिनका नेटवर्थ लगातार तीन वित्त वर्ष तक निगेटिव न रहा हो. साथ ही, पिछले एक साल में उन्होंने कोई लोन डिफाल्ट न किया हो.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ये भी पढ़ें- 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹25 लाख का मुनाफा
ब्याज दर
बॉन्ड की प्रभावी कूपन दर यानी ब्याज दर 8.25 फीसदी है, लेकिन वार्षिक आधार पर यह 8.41 फीसदी रहेगी. ब्याज राशि का हर छह माह में भुगतान होगा. इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन बॉन्ड के रेटेड, लिस्टेड, टैक्सेबल, सिक्योर्ड, रिडीमेबल और नॉन-कन्वर्टिबल Green Bonds के पब्लिक इश्यू का फेस वैल्यू 1,000 रुपये है और मिनिमम आवेदन 10,000 रुपये है.
ये भी पढ़ें- डाक विभाग की नई पहल से इन किसानों को भी मिलेगा PM Kisan का पैसा, ये काम करते ही खाते में आएंगे 2 हजार रुपये
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:13 PM IST