भारतीय सेना के लिए भी बीमा के होते हैं खास इंतजाम, जानें कितनी तरह के होते हैं डिफेंस इंश्योरेंस
भारतीय सेना हमारी शान है. कई आर्म्ड फोर्स के जवानों को दूर जगहों पर तैनात किया जाता है. जो उनके परिवारों के निवास स्थान से बहुत दूर होते हैं. इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए इंश्योरेंस पॅालिसी भी तैयार की गई हैं.
सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने से लेकर हमारे शहरों में कानून व्यवस्था की रक्षा करने तक हमारे देश की सेना डटकर काम करती है. ये सब पर्सनल कॅास्ट और बलिदान के साथ आता है. आर्म्ड फॅार्स के कर्मियों को खुद के स्वास्थ्य की चिंता होती है. लेकिन अपनी मातृभूमि के लिए अपना जीवन दाव पर लगा देने वाले जवानों के मन में घर वालों की ज्यादा चिंता रहती है. अपने प्रियजनों की आर्थिक सेफ्टी उनके लिए प्राथमिकता है. जवानों को सरकार और को-ऑपरेटिव समितियों की तरफ से कई तरह के इंश्योरेंस प्रोग्राम ऑफर होते हैं. हालांकि, बड़े इंश्योरेंस मार्केट में अब ऐसे ऑप्शन भी बढ़ गए हैं जो हमारे सैन्य कर्मियों को उनके फैमिली के बेहतर कवरेज और हाई रिटर्न देने में मदद कर सकते हैं. एक रक्षा कर्मी अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी बीमा पॅलिसी खरीद सकता है. जैसे कि स्वास्थ्य बीमा, मोटर बीमा, बेहतर फाइनेंशियल रिजल्ट के लिए इंवेस्टमेंट प्रॅाडक्ट और डायरेक्ट उनके जीवन की सेफ्टी से रिलेटेड इंश्योरेंस. आइये जानते हैं डिफेंस इंश्योरेंस कितने तरह के होते हैं.
एयर फोर्स लाइफ इंश्योरेंस
एयर फोर्स लाइफ इंश्योरेंस को भारतीय सशस्त्र बलों के लिए एयर आर्म के रूप में भी जाना जाता है. भारतीय वायु सेना दुनिया में चौथे स्थान पर है. इसका मिशन हवाई क्षेत्र की सुरक्षा को बनाए रखना और रक्षा संघर्ष के दौरान हवाई युद्ध का नेतृत्व करना है. एयर फोर्स के जवानों का उनके सामने आने वाले भारी जोखिम के कारण वायु सेना जीवन बीमा कवरेज होना जरुरी है. आमतौर पर बीमा प्रदाता अक्सर हाई रिक्स कैटेगरी के लिए बीमा कवरेज को इग्नोर कर देते हैं. हालांकि, कुछ प्रदाता हैं जो सशस्त्र बलों को लाइफ इंश्योरेंस कवरेज देते हैं. वायु सेना जीवन बीमा पॉलिसी सेवारत सैन्य कर्मियों और पूर्व सैनिकों को जीवन बीमा कवरेज देती हैं. जहां मृत्यु और विकलांगता लाभ, बाल शिक्षा निधि, वैल्थ क्रिएशन आदि सहित सभी प्रकार के केजुअल्टीज को कवर किया जाता है.
नेवी लाइफ इंश्योरेंस
एयर फोर्स लाइफ इंश्योरेंस की तरह भारतीय नौसेना कर्मियों के लिए इस इंश्योरेंस को डिजाइन किया गया है. नेवी ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम के तहत आने वाली ये पॉलिसी मिनिमम प्रीमियम लागत पर डिसीस्ड के परिवार को डैथ बैनिफिट देती है. नेवी लाइफ इंश्योरेंस अधिकारियों और नाविकों के लिए बनाया गया है. ये पॅालिसी रक्षा सेवाओं में शामिल रिस्क के कारण होने वाले नुकसान को कम करने के काम आती है. इसके साथ ही ये पॅालिसी मृत्यु और विकलांगता से सुरक्षा, पॉलिसी युद्ध या युद्ध जैसी स्थितियों, आतंकवाद, आपदाओं, आईएस कर्तव्यों या अन्य हॅास्टाइल सिचुएशन को कवर करने के काम आती है.
अर्धसैनिक जीवन बीमा
भारतीय पैरामिलिट्री फोर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए ये बीमा पॉलिसी है. अर्धसैनिक जीवन बीमा पॉलिसी युद्ध और युद्ध जैसे खतरों को कवर करती है. इन स्कीमों का फायदा लाइफ इंश्योरेंस योजनाओं, ऐनडाओमेंट प्लान, व्यापक बचत योजनाओं, वेल्थ क्रिएशन आदि के रूप में लिया जा सकता है.
डिफेंस पर्सनल के लिए टर्म इंश्योरेंस
टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी डैथ बैनिफिट देती हैं. ये पॅालिसी सबसे बेसिक तरह की इंश्योरेंस बीमा हैं. जो किफायती प्रीमियम के साथ आती हैं. भारत में कई जीवन बीमा कम्पनियां डिफेंस पर्सनल के लिए हाई रिस्क वाली सेवा को ध्यान में रखते हुए टर्म इंश्योरेंस देते हैं. ये पॅालिसी रक्षा कर्मियों के लिए टर्म इंश्योरेंस के नॅार्म्स के अनुसार एक तय फाइनेंशियल प्रॅाटेक्शन और फ्लेक्सिबल टर्म के लिए कस्टमाइज्ड बैनिफिट की गारंटी देती हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें