अगले 10 साल में भारत बनेगा दुनिया का छठा सबसे बड़ा इंश्योरेंस मार्केट, इस दर से बढ़ेगी प्रीमियम ग्रोथ
India Insurance Market: भारत में इंश्योरेंस मार्केट में इतनी तेजी देखने को मिल रही है कि अगले 10 साल में वो दुनिया का छठा सबसे बड़ा इंश्योरेंस मार्केट बन सकता है.
India Insurance Market: अगले 10 सालों में भारत दुनिया का छठा सबसे बड़ा इंश्योरेंस मार्केट बन सकता है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंश्योरेंस रेगुलेटर पुश और लगातार इकोनॉमिक हो रहे विस्तार की वजह से इंश्योरेंस मार्केट में भारत को फायदा मिल सकता है. भारत में कुल इंश्योरेंस प्रीमियम औसतन 14 फीसदी की दर से बढ़ेगी. अगले 10 साल में भारत दुनिया में बड़ा इंश्योरेंस मार्केट बनकर उभरेगा. बता दें कि साल 2021 में भारत दुनिया के बड़े इंश्योरेंस मार्केट में 10वें स्थान पर है लेकिन अगले 10 साल में कुल प्रीमियम वॉल्यूम की वजह से ये छठे स्थान पर आ जाएगा. स्विट्जरलैंड स्थित पुनर्बीमा कंपनी स्विस रे (Swiss Re Institute) इंस्टीट्यूट ने अपनी एक रिपोर्ट में ये दावा किया है.
साल 2022-23 में इस दर पर होगी बढ़ोतरी
पीटीआई की खबर के मुताबिक, रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय जीवन बीमा इंडस्ट्री के संबंध में, इंश्योरेंस प्रीमियम ग्रोथ साल 2022 में 6.6 फीसदी और साल 2023 में 7.1 फीसदी की असाधारण दर से बढ़ेगा. इसमें कहा गया है कि अनुमानित वृद्धि दर को ध्यान में रखते हुए भारत में जीवन बीमा प्रीमियम 2022 में पहली बार 100 अरब डॉलर को पार करने के लिए तैयार है.
रिपोर्ट में साधारण बीमा बाजार के संबंध में कहा गया है कि यह साल 2020 में मामूली गिरावट के बाद 2021 में 5.8 फीसदी की वृद्धि पर लौट आया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल ऊंची मुद्रास्फीति की वजह से थोड़ी सुस्ती पड़कर वृद्धि दर 4.5 फीसदी रह जाएगी. लेकिन इस क्षेत्र में 2023 से लेकर 2032 तक के बीच 8 फीसदी की सालाना दर से बढ़ने की उम्मीद है.
कोरोना के बाद इंश्योरेंस सेक्टर में हुई वृद्धि
बता दें कि इस सेक्टर में इतनी ग्रोथ के पीछे की वजह कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बाद नॉन लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में सिस्टैमिक बदलाव आया है, जिसकी वजह से लोगों ने इंश्योरेंस लेना शुरू किया और इस सेक्टर में ये वृद्धि देखने को मिली है.
स्विस रे का मानना है कि साल 2022 में भारत की इकोनॉमी दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली इकोनॉमी में से एक होगी. बता दें कि देश में हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरुकता लगातार बढ़ती जा रही है और लोग अब ज्यादा से ज्यादा संख्या में पॉलिसी खरीद रहे हैं और खुद को इंश्योर कर रहे हैं.