Budget 2024 से ठीक पहले बड़ी खबर- मिडिल क्लास को मिलेगा बड़ा गिफ्ट! ₹12 लाख तक इनकम वालों के लिए गुड न्यूज
Union Budget 2024: सूत्रों के मुताबिक, सैलरीड क्लास के लिए 9-12 लाख रुपए तक इनकम पर टैक्स रेट में कमी आ सकती है. अभी इस स्लैब में 15 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. उस स्लैब को सरकार कम करने का प्लान कर रही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) थोड़ी देर में देश का आम बजट 2024 (Union Budget 2024) पेश करेंगी. बजट से टैक्सपेयर्स को खास उम्मीदें हैं, पिछले कुछ सालों में मिडिल क्लास के लिए कोई खास ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में इस बार इस वर्ग को खुश करने का वक्त है. सूत्रों के मुताबिक, बजट में मिडिल क्लास को टैक्स छूट का कुछ फायदा दिया जा सकता है. हालांकि, ये फायदा सिर्फ उन लोगों को मिलेगा, जिनकी सालाना इनकम 12 लाख रुपए तक है.
बदलेगा इनकम टैक्स स्लैब
सूत्रों के मुताबिक, सैलरीड क्लास के लिए 9-12 लाख रुपए तक इनकम पर टैक्स रेट में कमी आ सकती है. अभी इस स्लैब में 15 फीसदी की दर से टैक्स लगता है. उस स्लैब को सरकार कम करने का प्लान कर रही है. उम्मीद है कि बजट में टैक्स स्लैब में कटौती का ऐलान हो सकता है. इस पर 10 फीसदी का स्लैब रखा जा सकता है.
न्यू टैक्स रिजीम में बदलेगा टैक्स स्लैब
बजट में मिडिल क्लास के लिए बड़ा बूस्ट दिया जा सकता है. ये बदलाव न्यू टैक्स रिजीम में होगा. मौजूदा सिस्टम में न्यू टैक्स रिजीम में 7.5 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं है. सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स में छूट वाले वाले सभी बदलाव न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime) में होंगे. ऐसा होने पर 12 लाख तक की सैलरी पर ज्यादा फायदा हो सकता है.
स्टैंडर्ड डिडक्शन में हो सकता है इजाफा
सरकार न्यू टैक्स रिजीम को ज्यादा पॉपुलर बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में इसमें ही डिडक्शन का फायदा दिया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि बजट में टैक्स स्टैब के अलावा स्टैंडर्ड डिडक्शन में इजाफा हो सकता है. इसे 75 हजार या फिर 1 लाख रुपए तक किया जा सकता है. अभी टैक्सपेयर्स को 50,000 रुपए तक स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलता है.