चिंता छोड़िए.. खुद Income Tax विभाग ने बताया कैसे चेक करें ITR Refund Status, ये रही स्टेप-बाई-स्टेप पूरी प्रोसेस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Aug 05, 2024 08:00 AM IST
ITR Filing की आखिरी तारीख निकल चुकी है और अब लोग अपने रिफंड (ITR Refund) का इंतजार कर रहे हैं. बहुत से लोग हैं, जिनके रिफंड आ चुके हैं, लेकिन अभी भी बहुत सारे लोगों का रिफंड नहीं आया है. आयकर विभाग की वेबसाइट के अनुसार आईटीआर ई-वेरिफाई (ITR Verification) होने के बाद रिफंड क्रेडिट होने में 4-5 हफ्तों का वक्त लग जाता है. वहीं अगर आपको कोई कनफ्यूजन है तो आप खुद ही इसका स्टेटस आयकर विभाग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. खुद आयकर विभाग ने भी स्टेटस चेक करने की स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताई हुई है.
1/8
सबसे पहले जाएं ई-फाइलिंग पोर्टल पर
2/8
आईडी-पासवर्ड से करें लॉगिन
TRENDING NOW
3/8
वहां से अपने रिटर्न्स पर जाएं
4/8
चेक करें रिफंड स्टेटस
6/8