भूल से भी भूलकर मत करना ये 6 ट्रांजैक्शन, सीधे घर पहुंचेगा Income Tax का नोटिस, जवाब देना मुश्किल हो जाएगा
Written By: शुभम् शुक्ला
Sat, Jul 13, 2024 10:05 AM IST
इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के चक्कर में कहीं चक्कर ना काटने पड़ जाएं. इसलिए जरूरी है कि इनकम टैक्स के नियमों को ध्यान में रखें. ऐसी कोई ट्रांजैक्शन न करें, जिसे नोटिस करके इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नोटिस भेज दे. टैक्स चोरी (Tax evasion) करने वाले लगातार इनकम टैक्स विभाग के रडार पर रहते हैं. ऐसे लोगों की खरीदारी और बैकिंग ट्रांजैक्शन पर बारीक नजर रखी जाती है. आइए जानते हैं कि कौन सी 6 बड़े ट्रांजैक्शन हैं, जो एक फाइनेंशियल ईयर में अगर आपने किए तो मिल सकता है इनकम टैक्स का नोटिस.