Mahila samman bachat yojana: बजट 2023 में महिलाओं के लिए नई छोटी बचत योजना- महिला सम्मान बचत पत्र योजना- की घोषणा हुई थी. महिलाआओं के लिए खास एकमुश्त दो सालों के टर्म की योजना लाई गई, हालांकि, इसपर टैक्सेशन के नियमों पर तब कोई साफ तस्वीर नहीं बन रही थी, लेकिन पिछले दिनों सरकार ने बताया है कि इस योजना में निवेश करने वालों को किसी तरह की छूट मिलेगी या नहीं. दरअसल, पोस्ट ऑफिस की अधिकतर छोटी बचत योजनाओं में निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत अधिकतम डेढ़ लाख की छूट मिलती है. ऐसे में सवाल उठे कि नई महिला सम्मान बचत पत्र योजना में भी ये छूट मिलती रहेगी या नहीं?

महिलाओं के लिए स्कीम में टैक्स छूट के नियम (MSSC 80C)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वित्त मंत्रालय ने ये साफ किया है कि इस स्कीम के तहत निवेश इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में रिबेट नहीं मिलेगा. यानी कि अगर आप इस स्कीम में पैसा लगा रहे हैं तो आपको जो ब्याज मिल रहा है, उसपर आपको टैक्स देना होगा. लेकिन चूंकि इस योजना में 2 लाख तक का ही निवेश करने की लिमिट लगी हुई है, और ब्याज 7.5 प्रतिशत मिल रहा है, ऐसे में अगर आपके पास एक यही निवेश है, तो आपका टीडीएस नहीं कटेगा. लेकिन अलग-अलग आय के आधार पर ये टैक्स स्लैब और एफडी में निवेश है, तो उससे हुई आय पर निर्भर करेगा.

ये भी पढ़ें: MSSC Vs SSY: आपकी जरूरत को पूरा कर सकती है कौन सी स्‍कीम? जान लें इनके बीच का फर्क

क्या है महिला सम्मान बचत योजना?

महिला सम्मान बचत पत्र योजना वन टाइम इनवेस्‍टमेंट स्‍कीम है. MSSC में महिलाओं को 7.5 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिलेगा. ये स्‍कीम फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्‍कीम की तरह है. इसमें किसी भी उम्र की लड़की या महिला निवेश कर सकती है. हालांकि निवेश की सीमा 2 लाख रुपए ही है यानी स्‍कीम में 2 लाख रुपए से ज्यादा रकम इनवेस्‍ट नहीं किया जा सकता. महिला सम्‍मान बचत पत्र में महिलाओं को पार्शियल विड्रॉल की सुविधा मिलती है. 

ये भी पढ़ें: MSSC: महिलाओं को इस नई स्‍कीम में ₹100000, ₹1.50000 और ₹200000 के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न? जानें कैलकुलेशन

अगर आप भी महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश करना चा‍हती हैं तो पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों में अकाउंट ओपन करवा सकती हैं. किसी भी उम्र की महिला इसमें निवेश कर सकती है. नाबालिग लड़की के नाम पर उसके गार्जियन अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. अकाउंट ओपन करवाते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा, साथ ही केवाईसी डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और कलरफुल फोटो आदि की जरूरत पड़ेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें