• होम
  • इनकम टैक्स
  • Income Tax Union Budget 2024 Live Updates: न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी, इनकम टैक्स स्लैब भी बदले

Income Tax Union Budget 2024 Live Updates: न्यू टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोतरी, इनकम टैक्स स्लैब भी बदले

Written By:शुभम् शुक्ला Updated on: July 23, 2024, 03.53 PM IST,

income tax Union budget 2024 live updates new old income tax rates slab changes highlights fm nirmala sitharaman tax announcements

Income Tax Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज यानी 23 जुलाई को बजट पेश कर दिया है. इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्हें कुछ खास देखने को नहीं मिला. Budget में इनकम टैक्‍स को लेकर सरकार कई तरह के खास ऐलान किए, जिनमें से एक यह भी है कि अब सोने पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है. हालांकि, शेयर बाजार से कमाई करने वालों पर पहले की तुलना में अधिक टैक्स लगेगा. नौकरीपेशा के लिए सबसे बड़ी घोषणा ये रही कि नई टैक्स व्यवस्था के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये कर दिया गया. इतना ही नहीं, इनकम टैक्स स्लैब भी बदल दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस बार के बजट में इनकम टैक्स से जुड़े क्या-क्या अपडेट आ रहे हैं.

हाइलाइट्स

Tue, Jul 23, 2024, 03:16 PM

Budget 2024 Live Updates: क्या कहना है एक्सपर्ट्स का?

पीएचडीसीसीआई एंड पार्टनर में प्रत्यक्ष कर समिति की सह-अध्यक्ष, डॉ. पल्लवी दिनोदिया गुप्ता का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग नई टैक्स रिजीम को चुन रहे हैं. वित्त मंत्री से लोगों को काफी उम्मीदें थी. पर्सनल इनकम टैक्स में कटौती किए जाने से आम आदमी को काफी राहत मिलेगी. इससे पैसा आम लोगों के हाथ में ज्यादा बचेगा. वहीं, स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ना नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है.

Tue, Jul 23, 2024, 03:15 PM

Budget 2024 Live Updates: विदेशी कंपनियों पर टैक्स रेट घटाया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा, "हमारी विकास जरूरतों के लिए विदेशी पूंजी को आकर्षित करने के लिए मैं विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट कर की दर को 40 प्रतिशत से घटाकर 35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करती हूं." पहले की तुलना में विदेशी कंपनियों पर कॉरपोरेट टैक्स में कटौती होना एक अच्छी खबर है.

Tue, Jul 23, 2024, 01:54 PM

Budget 2024 Live Updates: एनपीएस में प्राइवेट कर्मचारी का योगदान बढ़ा

बजट में न्यू पेंशन स्कीम यानी एनपीएस के तहत कॉरपोरेट एनपीएस में योगदान पर गैर-सरकारी कर्मचारियों को फायदा मिला है. पहले यह सरकारी कर्मचारियों के लिए 14 फीसदी था और गैर-सरकारी कर्मचारियों के लिए 10 फीसदी. अब गैर-सरकारी कर्मचारी भी कॉरपोरेट एनपीएस में अपनी सैलरी का 14 फीसदी तक योगदान दे सकते हैं.

Tue, Jul 23, 2024, 01:35 PM

Budget 2024 Live Updates: फैमिली पेंशन डिडक्शन सीमा बढ़ी

नए टैक्स रिजीम में फैमिली पेंशन के तहत मिलने वाले डिडक्शन को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया.

Tue, Jul 23, 2024, 01:15 PM

Budget 2024 Live Updates: कैपिटल गेन टैक्स को बढ़ाया

बजट में कुछ खास फाइनेंशियल असेट के लिए टैक्स रेट को बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया गया है. यह पहले 15 फीसदी हुआ करता था. वहीं बाकी फाइनेंशियल असेट और नॉन-फाइनेंशियल असेट पर पहले की तरह टैक्स लगेगा. वहीं दूसरी ओर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 12.5 फीसदी कर दिया गया है. वहीं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर मिलने वाली 1 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स छूट को 1.25 लाख रुपये तक बढ़ा दिया गया है.

Tue, Jul 23, 2024, 12:37 PM

Budget 2024 Live Updates: पुराने टैक्स रिजीम में कोई रियायत नहीं

जहां एक ओर बजट में नई टैक्स रिजीम के तहत स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ाया गया और टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया, वहीं पुरानी टैक्स व्यवस्था को तस का तस छोड़ दिया गया है. देखा जाए तो पुरानी टैक्स व्यवस्था में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Tue, Jul 23, 2024, 12:33 PM

Budget 2024 Live Updates: इनकम टैक्स स्लैब्स किए रिवाइज

इनकम टैक्स स्लैब्स में भी बड़ा बदलाव किया गया है. इसके तहत अब 0-3 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं 3-7 लाख रुपये तक की इनकम पर 5 फीसदी का टैक्स लगेगा. 7-10 लाख रुपये तक की टैक्सेबल इनकम पर 10 फीसदी का टैक्स लगेगा. 10-12 लाख रुपये की इनकम पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा. 12-15 लाख रुपये की इनकम पर 20 फीसदी टैक्स लगेगा और 15 लाख रुपये से अधिक की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स वसूला जाएगा.

Tue, Jul 23, 2024, 12:27 PM

Budget 2024 Live Updates: फ्यूचर एंड ऑप्शन पर सिक्योरिटीज एक्सचेंज टैक्स बढ़ा

F&O पर STT बढ़ाने का ऐलान. फ्यूचर्स पर STT की दर बढ़कर 0.02% की गई. ऑप्शंस पर STT की दर बढ़कर 0.1% हो गई. शेयर बायबैक से आमदनी पर टैक्स लगेगा.

Tue, Jul 23, 2024, 12:27 PM

Budget 2024 Live Updates: ANGEL टैक्स को खत्म करने का ऐलान

ANGEL टैक्स को खत्म करने का ऐलान, सभी निवेशकों के लिए ANGEL टैक्स खत्म. स्टार्टअप कर रहे थे लंबे वक्त से मांग.

Tue, Jul 23, 2024, 12:26 PM

Budget 2024 Live Updates: स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाया गया

नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडक्शन को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया गया.

Tue, Jul 23, 2024, 12:26 PM

Budget 2024 Live Updates: विदेशी कंपनियों पर घटाया टैक्स

विदेशी कंपनी पर कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 35 फीसदी किया गया.

Tue, Jul 23, 2024, 12:20 PM

Budget 2024 Live Updates: टैक्स प्रणाली को बनाया जाएगा आसान 

बड़े टैक्स मामलों की सुनवाई के लिए अधिक अधिकारियों को तैनात किया जाएगा. टैक्स विवादों में 6 महीनों में समाधान की कोशिश. इनकम टैक्स प्रणाली को आसान बनाया जाएगा. टैक्स कानूनों को लचीला बनाया जाएगा.

Tue, Jul 23, 2024, 12:19 PM

Budget 2024 Live Updates: कैपिटल गेन टैक्स को आसान बनाया जाएगा

टीडीएस भरने में देरी होने पर आपराधिक मामला नहीं होगा. टीडीएस बकाया प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. निम्न और मध्यम आय वर्ग के लिए कैपिटल गेन टैक्स में छूट की सीमा बढ़ाई गई.

Tue, Jul 23, 2024, 12:14 PM

ई-कॉमर्स पर TDS की दर घटकर 0.1%, इनकम टैक्स कानून की समीक्षा 6 महीने में करेंगे

 

Tue, Jul 23, 2024, 12:11 PM

Budget 2024 Live Updates: सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई

Tue, Jul 23, 2024, 12:07 PM

Budget 2024 Live Updates: मोबाइल फोन और उससे जुड़े पार्ट पर टैक्स कटौती

पिछले 6 सालों में भारतीय मोबाइल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ी है. मोबाइल फोन के पुर्जों के लिए कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी करने की घोषणा. कैंसर की 3 दवाएं कस्टम ड्यूटी से बाहर की गईं. 25 क्रिटिकल मिनिटर पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह हटाई जाएगी.

Tue, Jul 23, 2024, 11:48 AM

Budget 2024 Live Updates: कस्टम ड्यूटी में कटौती की जाएगी

जीएसटी ने आम आदमी पर टैक्स का बोझ घटाया. कस्टम ड्यूटी रेट को घटाया गया. अगले 6 महीनों में इसमें कटौती की जाएगी.

Tue, Jul 23, 2024, 11:41 AM

Budget 2024 Live Updates: मिडिल क्लास को इनकम टैक्स घोषणाओं का ऐलान

वित्त मंत्री ने रोजगार से लेकर एमएसएमई सेक्टर तक के लिए कई बड़े ऐलान किए. मुद्रा लोन की सीमा को भी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया. एग्रीकल्चर सेक्टर में भी बड़ी घोषणाएं की हैं. इनके अलावा इन्टर्नशिप को लेकर भी अहम ऐलान हुए हैं. नौकरीपेशा लोगों को अब इनकम टैक्स से जुड़े ऐलानों का इंतजार.

Tue, Jul 23, 2024, 11:41 AM

Budget 2024 Live Updates: मिडिल क्लास को इनकम टैक्स घोषणाओं का इंतजार

वित्त मंत्री ने रोजगार से लेकर एमएसएमई सेक्टर तक के लिए कई बड़े ऐलान किए. मुद्रा लोन की सीमा को भी 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया. एग्रीकल्चर सेक्टर में भी बड़ी घोषणाएं की हैं. इनके अलावा इन्टर्नशिप को लेकर भी अहम ऐलान हुए हैं. नौकरीपेशा लोगों को अब इनकम टैक्स से जुड़े ऐलानों का इंतजार.

Tue, Jul 23, 2024, 11:07 AM

Budget 2024 Live Updates: बजट भाषण शुरू, टैक्स घोषणाओं पर मिडिल क्लास की नजर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है. मिडिल क्लास अब नजर गड़ाए बैठा है कि वह क्या घोषणाएं करती हैं. उम्मीद की जा रही है कि इनकम टैक्स में बड़ी राहत मिल सकती है.

Tue, Jul 23, 2024, 10:49 AM

Budget 2024 Live Updates: बजट के पिटारे से मिडिल क्लास को क्या मिलेगा?

जल्द ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. इस बजट से मिडिल क्लास को बहुत उम्मीदें हैं. देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या-क्या मिलेगा.

Tue, Jul 23, 2024, 10:02 AM

Budget 2024 Live Updates: सेविंग अकाउंट के ब्याज पर बढ़ेगी टैक्स छूट

मौजूदा वक्त में पुरानी टैक्स व्यवस्था के तहत सेविंग अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर 10 हजार रुपये तक पर हर साल इनकम टैक्स से छूट मिलती है. अब मांग की जा रही है कि इसे बढ़ाकर कम से कम 25 हजार रुपये तक किया जाना चाहिए.

Tue, Jul 23, 2024, 10:01 AM

Budget 2024 Live Updates: कैपिटल गेन टैक्स रिजीम में सुधार की उम्मीद

कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर भी की लोग कनफ्यूज हो जाते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार कैपिटल गेन टैक्स रिजीम को थोड़ा आसान बनाएगी. कनफ्यूजन इसलिए भी है, क्योंकि कुछ असेट्स पर कैपिटल गेन 1 साल की होल्डिंग को माना जाता है, तो कुछ मामलों में यह 2-3 साल है. टैक्स रेट को लेकर भी लोग कन्फ्यूज रहते हैं. उम्मीद है कि इसमें भी कुछ सुधार किया जाए.

Tue, Jul 23, 2024, 08:55 AM

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्रालय से बाहर निकलीं निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री बही खाता लेकर वित्त मंत्रालय से बाहर निकल चुकी हैं. बही खाते की शक्ल के इसी पिटारे से मिडिल क्लास के लिए कई बड़े तोहफे निकलने की उम्मीद लगाई जा रही है.

Tue, Jul 23, 2024, 08:45 AM

Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहुंचीं वित्त मंत्रालय

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच चुकी हैं. आज ही वह संसद में पूर्ण बजट पेश करेंगी. तमाम टैक्सपेयर्स को इस बजट से बहुत सारी उम्मीदें हैं. देखना दिलचस्प होगा कि निर्मला सीतारमण तमाम लोगों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती हैं.

Tue, Jul 23, 2024, 08:34 AM

Budget 2024 Live Updates: इनकम टैक्स फाइलिंग को बनाया जाए आसान

कुछ साल पहले ही सरकार ने इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट को रिवाइव किया है. इसके बाद से बहुत सारी टेक्निकल दिक्कतों से तो राहत मिल चुकी है, लेकिन अभी भी इनकम टैक्स फाइलिंग बहुत आसान नहीं है. इस बजट से एक उम्मीद ये भी है कि इनकम टैक्स फाइल करने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कुछ अहम कदम उठाए जाएंगे.

Tue, Jul 23, 2024, 08:12 AM

Budget 2024 Live Updates: सीईए पहुंचे वित्त मंत्रालय

बजट पेश होने से पहले चीफ इकनॉमिक एडवाइडर वी अनंत नागेश्वरन वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं.

Tue, Jul 23, 2024, 07:53 AM

Budget 2024 Live Updates: टैक्स स्लैब में हो बदलाव

नई टैक्स व्यवस्था में तो कई सारे स्लैब हैं, जिसके चलते लोग छोटे-छोटे ब्रैकेट में आते हैं और तुलनात्मक रूप से कम टैक्स उन पर लगता है. ऐसे में इस बार के बजट से एक उम्मीद यह भी की जा रही है कि टैक्स स्लैब में भी कुछ बदलाव किया जाए, ताकि लोगों पर टैक्स का बोझ कम हो सके.

Tue, Jul 23, 2024, 07:35 AM

Budget 2024 Live Updates: टैक्स छूट की सीमा बढ़े

इस बार के बजट में एक सबसे बड़ी उम्मीद करदाताओं को ये है कि टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाया जाए. पुरानी टैक्स व्यवस्था में यह 2.5 लाख रुपये है, जिसे कई सालों से नहीं बदला गया है. इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की मांग की जा रही है.

Tue, Jul 23, 2024, 07:22 AM

Budget 2024 Live Updates: 80C के तहत लिमिट बढ़ाने की मांग

तमाम करदाता इस बजट में चाहते हैं कि 80सी के तहगत मिलने वाले डिडक्शन की लिमिट को बढ़ाया जाए. बता दें कि अभी इसके तहत 1.5 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स छूट मिलती है.

Tue, Jul 23, 2024, 07:12 AM

Budget 2024 Live Updates: स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ने की उम्मीद

इस बार के बजट में लोग स्टैंडर्ड डिडक्शन के बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं. कई सालों से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले बजट में भी अंतरिम बजट होने की वजह से स्टैंडर्ड डिडक्शन में कोई बदलाव नहीं हुआ था.

Tue, Jul 23, 2024, 07:09 AM

Budget 2024 Live Updates: 3 से 5 लाख हो सकता है बेसिक टैक्‍स छूट

मिडिल क्‍लास को तोहफा मिल सकता है. बेसिक टैक्‍स छूट की सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है. न्यू और ओल्‍ड टैक्‍स सिस्टम में बदलाव की उम्‍मीद है. इन दोनों टैक्‍स स्‍लैब में बेसिक टैक्‍स छूट की सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही है. इनकम टैक्स विभाग की धारा 80C के तहत टैक्‍स छूट की सीमा को 1.5 लाख से 2 लाख रुपये हो सकती है. 

Tue, Jul 23, 2024, 07:06 AM

Budget 2024 Live Updates: टैक्‍स छूट का मिल सकता है तोहफा

हर साल केंद्रीय बजट पेश होने से पहले, भारत का मध्यम वर्ग एक चीज का बेसब्री से इंतजार करता है. मिडिल क्‍लास को टैक्‍स छूट और इनकम में बढ़ोतरी का इंतजार अक्‍सर होता है. 

Get Latest Business News, Stock Market Updates and Videos; Check your tax outgo through Income Tax Calculator and save money through our Personal Finance coverage. Check Business Breaking News Live on Zee Business Twitter and Facebook. Subscribe on YouTube.

सम्बंधित खबरें

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, 10वीं-12वीं छोड़कर सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध

एक महीने में टिकट चेकिंग में सवा दो करोड़ की वसूली, बिना टिकट यात्रा कर रहे थे 21,833 यात्री

DFCCIL : नए रेलवे फ्रेट कॉरिडोर पर माल यातायात हुआ दोगुना, रोजाना चलाई जा रही है 350 ट्रेनें