आयकर (Income Tax) विभाग ने 2023-24 के लिए ऑडिट रिपोर्ट (Audit Report) दाखिल करने की तारीख 7 दिन बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी है. आयकर विभाग ने एक नोटिफिकेशन में कहा, आयकर अधिनियम के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक दाखिल करने में करदाताओं को दिक्कत आ रही थी. ये देखते हुए ऑडिट रिपोर्ट की समय सीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर की जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेखा एवं परामर्श कंपनी (Accounting & Consulting Company) मूर सिंघी के कार्यकारी निदेशक रजत मोहन ने न्यूज एजेंसी भाषा से इस एक्सटेंशन की वजह बताई. उन्होंने कहा कि कर ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दाखिल करने में आ रही तकनीकी समस्याओं के कारण सरकार को समयसीमा को सात दिन और बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा.

वरना चुकानी पड़ती भारी पेनाल्टी

ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की आखिरी तारीख का बढ़ाया जाना इसलिए भी अहम है, क्योंकि इसकी पेनाल्टी बहुत भारी होती है. आखिरी तारीख के बाद ऑडिट रिपोर्ट देने पर आपको 1.5 लाख रुपये या कुल सेल्स का 0.5 फीसदी, जो भी कम हो, पेनाल्टी के तौर पर चुकाना होता है.